गड़री नदी के पुल पर शाम होते ही,शराबियों तथा गंजेड़ियों की लगती है भीड़
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज, के तहसील कोराव , मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लेडियारी बाजार के निकट गड़री नदी के पुल पर, शाम होते ही सूनसान जगह, होने के कारण जगह-जगह , स्थानों पर , शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। और कहीं-कहीं पर मादक पदार्थों का सेवन करने वालों की भीड़ देखी जाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि,ऐसे शातिर लोगों को, मादक पदार्थों का सेवन ही नहीं बल्कि इनके द्वारा राहजनी और छिनौती भी की जाती है। जब भी कभी लंबा कोई घटनाएं, हो जाती है तो क्षेत्रीय पुलिस भी सक्रिय दिखाई देती है। जबकि बुधवार तथा रविवार को क्षेत्रीय लोगों को बाजार का भी साग सब्जी जैसी आवश्यक सामग्री हेतु बाजार भी जाना पड़ता है। कभी-कभी लोगों को घर लौटने में देरी हो जाती है। शाम ढलते ही ऐसी स्थिति आ जाती है। की उन्हें, बाजार की सामग्री खरीदने में देर हो जाती है। जिसके कारण, उन्हें ऐसे स्थान पर उनके मोबाइल और पैसे छीन लिए जाते हैं।इस तरीके की घटना, राहगीरों के साथ हो जाता है।लेकिन क्षेत्रीय पुलिस को तो शाम छह बजे से नौ बजे तक,ऐसे जगह पर तो निगरानी रखना चाहिए, आखिर,कब तक ऐसी घटनाएं, होती रहेगी,पुलिस की , कुंभकर्णी नींद कब खुलेगी।