प्रयागराज

गड्ढे में तब्दील हुई सड़के/ गड़री से किहुनी मोजरा जाने वाली सड़क नहीं है जिम्मेदारों का ध्यान 

गड्ढे में तब्दील हुई सड़के/ गड़री से किहुनी मोजरा जाने वाली सड़क नहीं है जिम्मेदारों का ध्यान

कोरांव प्रयागराज,के कोराव तहसील के अंतर्गत ,लेडियारी पेट्रोल पंप , से गड़री से किहुनी मोजरा जाने वाली सड़क पूरी तरह से गढढे घटना के संकेत दे रही हैं। जबकि बरसात के मौसम में सड़क पर जगह-जगह पानी लग जाता है। तथा राहगीरों को साइकिल, मोटरसाइकिल ,फोर व्हीलर आदि साधनों से चलने में दिक्कत के साथ-साथ खतरा बना हुआ रहता है। अक्सर तक विद्यालय के बच्चे 6:00 बजे से ही कोचिंग, की ओर पलायन कर लेते हैं,
तथा विद्यालय से छूटने के बाद फिर उसी रास्ते से उनको आना पड़ता है । गद्दे में तब्दील हुई सड़क के बड़े-बड़े सोलिंग मौत को दावत दे रही है। प्रदेश की सरकार भले ही रास्ता बिजली पानी के ढिंढोरा भले ही पीटे लेकिन आने जाने वाला ही व्यक्ति उस रास्ते को भली भांति जानता और पहचानता है ।जबकि कई बार शासन ,प्रशासन, विधायक प्रतिनिधि को भी इस बात की जानकारी दी गई है।लेकिन कभी भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चुनाव आते ही मीठे बोल सुनाई देते हैं ।अगर यही स्थिति रहेगी तो जनता इस बार निर्णय वही करेगी, जो समाज के लिए वाजिब है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एवं हमारे प्रतिनिधि लेडीयारी भूपेंद्र कुमार के साथ साथ ग्रामीणों का भी कहना है की यदि इस रास्ते को ठेकेदारों को दे दिया जाता है ।तो वह मनमानी तरीके से, मक्खन पालिश करके पैसे हजम कर जाते हैं तथा सड़क गिट्टी की हल्की चटाई बिछाकर , सड़कों की इति श्री कर देते हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता में सड़क को लेकर आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है ।यदि समय रहते हुए , ध्यान नहीं दिया गया गया तो, इस
बार मताधिकार , का बहिष्कार करेगी क्षेत्रीय जनता ,जिसका असर क्षेत्रीय विधायक और सरकार को भी झेलना पड़ेगा