गरीब बच्चों के बीच जाकर कोरांव पुलिस ने मनाई दीपावली

गरीब बच्चों के बीच जाकर कोरांव पुलिस ने मनाई दीपावली
कोरांव प्रयागराज। दीपावली त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित सभी उपनिरीक्षकों द्वारा मलिन बस्ती के गरीब बच्चों में मिठाइयां एवं पटाखे बांटे गए। थाना प्रभारी एवं अन्य उपनिरीक्षकों के हाथों मिठाइयां एवं पटाखे पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान और एक सुखद एहसास की झलक दिखाई पड़ती नजर आई। इसी के साथ चौकी प्रभारी रामगढ़ अयोध्या गौरव कुमार एवं बढ़ोखर अजीत कुमार मौर्य ने भी अपने क्षेत्र में गरीब बच्चों को मिठाइयां व पटाखे बांटे। इस दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि वह गरीब बच्चों को मिठाइयां खिलाते हुए सुखद एहसास की अनुभूति की साथ ही उनके बीच पटाखे बजाकर मन को शांति प्राप्त हुआ। उपनिरीक्षक वंश नारायण सिंह ने कहा कि जो गरीब बच्चे चारो तरफ उजाले में तब्दील दीपावली जैसे त्यौहार में अपने मन में किसी चीज की प्राप्ति न हो पाने जैसे अंधेरा बैठाए हुए की अनुभूति लिए अपने बीच जब चाहत भरी वस्तु को पाते देखे तो उनका मन आकाश के चांद की तरह जगमगा उठा। गरीब बच्चों के बीच दीपावली त्योहार मनाना उनके लिए खुशी की बात रही। इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक रामसजीवन मौर्य, मनोज सिंह, प्रदीप अस्थाना, कांस्टेबल विरेन्द्र विक्रम यादव, बजरंग बहादुर यादव, गौतम सिंह, आशीष कुमार आदि सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।