प्रयागराज

गेहूं की तौल के लिए प्रधानों और किसानों को मनाने में जुटे अधिकारी

 

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज मिली जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ माह पूर्व शुरू हुई गेहूं की खरीद अब लगभग बंद जैसे हो गई है केंद्र प्रभारी से लेकर एफसीआई के लोग परेशान हैं कि लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाए सरकारी राशन की दुकानों के लिए भी कहां से गेहूं की व्यवस्था किया जाए इसके लिए अब गांव में प्रधानों एवं बड़े काश्तकारों को मनाने का प्रयास चल रहा है लेकिन कोई भी किसान ऊंचे रेट पर बिक रहे गेहूं को सरकारी दर पर देने के लिए तैयार नहीं है कोरांव ब्लॉक में गेहूं खरीद के 8 केंद्र खोले गए हैं इसमें तीन कोराव लेडियारी और खीरी हॉट शाखाओं सहित पीसीएफ के कोरांव सिकरो पूरादत्तू के अलावा सिकरो और कोरांव के एफपीओ सेंटर शामिल है किंतु विडंबना यह है कि हॉट शाखाओं के केंद्रों को छोड़कर किसी भी केंद्र पर एक भी दाने गेहूं की तौल नहीं हो सकी है एफपीओ के दोनों सेंटरों का कहीं पर पता नहीं है