गैस एजेंसियों द्वारा शासन की उड़ाई जा रही धज्जियां, केवाईसी हेतु लगती है लंबी कतारें

गैस एजेंसियों द्वारा शासन की उड़ाई जा रही धज्जियां, केवाईसी हेतु लगती है लंबी कतारें
कोरांव प्रयागराज। तहसील कोरांव के गैस सिलेंडर एजेंसियों पर दीपावली त्यौहार के पहले से ही शासन के मंशानुसार उज्जवला कनेक्शन धारकों को फ्री में सिलेंडर देने की योजना को लेकर उनके पैसे की वापसी हेतु केवाईसी करने व अंगूठा लगाने की लंबी भीड़ तो जुटाई जा रही है किन्तु केवाईसी करने के बजाय कनेक्शन धारकों को सिर्फ परेशान ही किया जा रहा है। कनेक्शन धारक महिलाओं की बात पर गौर करें तो वह सुबह से सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए वह चाहे इण्डियन गैस एजेंसी हो या फिर भारत की सभी पर अंगूठा लगाने हेतु लाइनें तो लगा लेती हैं किंतु गैस एजेंसी धारकों द्वारा हीला हवाली करके उनका पूरा समय जाया करने के सिवा कुछ भी नहीं करते। कनेक्शन धारकों का यह भी आरोप है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो कई महिने से उज्जवला का कनेक्शन लिए है किंतु आज तक उनका पासबुक नहीं मिल पाया। जब वह अपने पासबुक की बात करते हैं तो एजेंसी कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जाती है वैसे भी शासनादेश के विपरित ही ज्यादा से ज्यादा पैसा लेकर उज्जवला का कनेक्शन वितरित किया गया है किन्तु ऐसी स्थिति में गैस एजेंसियों पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों की कोई कार्रवाई होती नहीं दिखाई पड़ती।