प्रयागराज

गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए सुविधा शुल्क लेने का पंचायत सहायिका पर आरोप

गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए सुविधा शुल्क लेने का पंचायत सहायिका पर आरोप

कोरांव प्रयागराज शासन के नियमों का पालन न करते हुए बढ़वारी कलां गांव की पंचायत सहायिका द्वारा लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड के एवज में पचास रुपए लेने का आरोप लगाया जा रहा है। जैसा कि सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा में गरीबों के इलाज हेतु प्रत्येक युनिट राशनकार्ड के हिसाब से पंचायत कार्यालय में निःशुल्क गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश जारी किया गया है किन्तु कहीं कहीं पंचायत सहायकों के जरिए प्रति लाभार्थी पचास रुपए लेकर ही उक्त कार्ड के पंजीकरण को किए जाने का आरोप है। इसी तरह बढ़वारी कला में कुछ लाभार्थी नाम न छापने की तर्ज पर बताया कि प्रति व्यक्ति से पचास रुपए लेकर गोल्डेन कार्ड का पंजीकरण किया जाता है जो शासन के नियमों के विरुद्ध है। ग्रामीणों की बात करें तो वह सरकार द्वारा जारी निर्देशों पर पांच लाख रुपए तक के फ्री इलाज की बात सुनकर खुश हैं कि जो कुछ दे लेकर उनका कार्ड बन रहा है वह बन जाए काहे किसी से शिकायत किया जाए ऐसी धारणा के साथ सौ पचास रुपए देने में वह फजीहत नहीं उठाते और उसी का फायदा ऐसे छोटे मोटे कर्मचारी उठाया करते हैं जिन पर अधिकारियों की भी निगाह नहीं पड़ती। गोल्डेन कार्ड के नाम पर पचास रुपए सुविधा शुल्क अधिक तो नहीं है किन्तु जिसके घर में छः लोगों का बनना है उसको तो तीन सौ रुपए या इससे अधिक देना पड़ता है। ग्रामीणों नेविभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते कार्रवाई की मांग की है।