गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है

*🌻🌻🪔🪔 जय माता दी प्रयागराज धार्मिक सभ्य समाज शिव रहस्य ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः जय मां विंध्यवासिनी एवं आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-14.08.2023🌄
🌞आज का पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ सोमवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
_______
शिक्षा नौकरी आजीविका विवाह भागयोन्नति
प्रामाणिक जानकारी प्रभावी समाधान
जन्मकुंडली हस्तरेखा वास्तु अनुसार
✡️संपर्क/वाट्स एप्प-9450307673✡️
🌄✴️✴️☀️✴️✴️🌄
_______
___आज विशेष___
तनाव और नकारात्मकता से बचाने में सक्षम है
कुछ जड़ियाँ, जानें इनका ज्योतिषीय महत्व
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
आज दिनांक………………….14.08.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत्………………………….. 2080
शक संवत्……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन…………………………….. दक्षिणायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु……………………………………… वर्षा
मास………… द्वितीय श्रावण (पुरुषोत्तम मास)
पक्ष…………………………………….. कृष्ण
तिथि… त्रयैदशी. प्रातः 10.26 तक / चतुर्दशी
वार………………………………….. सोमवार
नक्षत्र…….. .पुनर्वसु. प्रातः 11.07 तक / पुष्य
चंद्र राशि…………….. .कर्क. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…….सिद्धि. अपरा. 4.38 तक / व्यतिपात्
करण……………….वणिज. प्रातः 10.26 तक
विष्टि(भद्रा)…………रात्रि. 11.33 तक / शकुनि
_______
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
_______
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.05.30 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 7.06.33 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………13.01.03
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 10.59.23
चंद्रास्त…………………… 6.09.12 PM पर
चंद्रोदय……………………4.51.44 AM पर
राहुकाल…..प्रातः 7.43 से 9.21 तक(अशुभ)
यमघंट…पूर्वा. 10.58 से 12.36 तक(अशुभ)
गुलिक……………अपरा. 2.14 से 3.51 तक
अभिजित……… मध्या. 12.10 से 1.03 तक
पंचक…………………………………..नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)………… ..आज है
दिशाशूल…………………………… पूर्व दिशा
दोष परिहार………दूध का सेवन कर यात्रा करें
__________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞__
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️
_______
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_______
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
___🌄✴️✴️✴️✴️🌄___
लग्न …………… कर्क 26°32′ आश्लेषा 3 डे
सूर्य………….. कर्क 26°49′ आश्लेषा 4 डो
चन्द्र ………………. कर्क 0°51′ पुनर्वसु 4 ही
बुध………. सिंह 23°45′ पूर्व फाल्गुनी 4 टू
शुक्र *^……… ..कर्क 25°56′ आश्लेषा 3 डे
मंगल ….. . सिंह 27°14′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
बृहस्पति ………….. मेष 20°35′ भरणी 3 ले
शनि *……. … कुम्भ 10°44′ शतभिषा 2 सा
राहू *………………. मेष 4°11′ अश्विनी 2 चे
केतु *………………… .तुला 4°11′ चित्रा 4 री
_______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_______
अमृत……………..प्रातः 6.06 से 7.43 तक
शुभ……………..प्रातः 9.21 से 10.58 तक
चंचल…………..अपरा. 2.14 से 3.51 तक
लाभ…………….अपरा. 3.51 से 5.29 तक
अमृत……………..सायं. 5.29 से 7.07 तक _______
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
चंचल…….. सायं-रात्रि. 7.07 से 8.29 तक
लाभ……रात्रि. 11.14 से 12.36 AM तक
शुभ…..रात्रि. 1.59 AM से 3.21 AM तक
अमृत…रात्रि. 3.21 AM से 4.44 AM तक
चंचल…रात्रि. 4.44 AM से 6.06 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.
11.07 AM तक—पुनर्वसु—–4——-ही
05.48 PM तक——पुष्य—–1——-हू 12.30 AM तक——पुष्य—–2——-हे
उपरांत रात्रि तक——पुष्य—–3——हो
__राशि कर्क – पाया चांदी __ __________
__आज का दिन__
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
__________
व्रत विशेष…………………….. मास शिवरात्रि अन्य व्रत………………………………. नहीं है
आजकल विशेष…. .पुरुषोत्तम अधिमास जारी
दिन विशेष…………………………….. नहीं है
पंचक…………………………………. .नहीं है विष्टि(भद्रा)..प्रातः 10.26 से रात्रि.11.33 तक
खगोलीय………………………………. नहीं है
सर्वा.सि.योग…….. प्रातः 11.07 से रात्रि पर्यंत
अमृत.सि.योग…………………………. नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है _______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
दिनांक………………………..15.08.2023
तिथि…… द्वितीय श्रावण कृष्णा 14 मंगलवार
व्रत विशेष……………………………..नहीं है अन्य व्रत……………………………….नहीं है
आजकल विशेष…. पुरुषोत्तम अधिमास जारी
दिन विशेष…………………… पितृ अमावस्या
पर्व विशेष……..77 वां राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस
पंचक…………………………………..नहीं है विष्टि(भद्रा)…………………………………नहीं है
खगोलीय……………………………….नहीं है
सर्वा.सि.योग……..अपरा. 1.59 से रात्रि पर्यंत
अमृत.सि.योग………………………….नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
_______
___आज विशेष __
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
_______
तनाव और नकारात्मकता से बचाती हैं यह जड़ियाँ, जानें ज्योतिषीय महत्व…
तनाव, इस समय हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा बन चुका है जिससे हम चाहते हुए भी पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है, तो कोई नौकरी को लेकर। कोई आर्थिक पक्ष की वजह से चिंतित है तो कोई आने वाले कल को लेकर। ऐसे में चिंता और परेशानी के इस दौर में हमारी कोशिश यही है कि हम आपको इस परेशानी से उबार सकें, इसी कड़ी में जुड़ते हुए हम आज आपको बताने जा रहे हैं जड़ियों के बारे में, जो तनाव और जीवन में फैली नकारात्मकता को कम करने के लिए बेहद सहायक मानी जाती हैं।
ज्योतिष शास्त्र में रत्नों के समान ही कुछ विशेष जड़ियों का महत्व बताया गया है। ये जड़ियाँ ग्रहों से संबंध रखती हैं तथा ग्रह दोषों को दूर करती हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इन जड़ों के महत्व को कम नहीं आंका जा सकता है। इसके अलावा कोरोना के इस काल में जहाँ प्रत्येक इंसान तनाव-ग्रस्त है, ऐसी परिस्थिति में भी ये जड़ियाँ जीवन में शांति और सकारात्मकता प्रदान करने में वरदान साबित हो सकती हैं। यदि आप इस संबंध में कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप जाने-माने ज्योतिषियों से संपर्क कर सकते हैं।
तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कुछ ऐसी चमत्कारिक जड़ों के बारे संपूर्ण जानकारी जिनके धारण मात्र से आपकी परेशानी, दुख, तनाव, जीवन में फैली नकारात्मक ऊर्जा, रोगादि दूर हो जाएंगे। ये जड़ियाँ हैं :-
बेल मूल
संबंधित ग्रह – सूर्य
बेल मूल का महत्व
ज्योतिष में सूर्य ग्रह को आत्मा का कारक माना जाता है। बेल की जड़ को धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सूर्य के नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ते हैं और उनको इससे सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इसके अलावा यह हृदय रोग, रीढ़ की हड्डी से संबंधित बीमारी, अपच, थकावट से भी मुक्ति दिलाने में सहायक है।
धारण करने की विधि:
बेल मूल को पहले गंगा जल से पवित्र कर लें।
इसके बाद “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः॥” मंत्र का जाप करें।
अब इसे पीले रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी बाजु में कसकर बाँध लें।
इस जड़ी को रविवार के दिन धारण करें।
अभी खरीदें: बेल मूल की जड़
खिरनी की जड़
संबंधित ग्रह – चंद्र
खिरनी की जड़ का महत्व
खिरनी की जड़ चंद्र ग्रह से संबंधित दोषों को दूर करने में सहायक है। चंद्रमा को मन एवं माता का कारक माना जाता है। यदि आपकी जन्म कुडली चंद्र ग्रह राहु, केतु या शनि से प्रभावित है तो आपको खिरनी की जड़ को धारण करना चाहिए। यह जड़ हमारे मन को एकाग्र करती है।
जड़ियाँ क्या है? क्या है इनका महत्व? और इनके लाभ जानने के लिए पढ़िए हमारा
यह विस्तृत लेख
धारण करने की विधि
जड़ को पहले गंगाजल से धो लें।
फिर “ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः॥” का जाप करें।
जड़ को सफेद कपड़े में बांधकर अपनी दाहिनी बाजू में बांध लें।
इस उपाय को सोमवार के दिन करें।
अनंतमूल
संबंधित ग्रह – मंगल
अनंतमूल का महत्व
अनंतमूल की जड़ी मंगल ग्रह के बुरे प्रभाव से बचाती है। ज्योतिष में मंगल ग्रह ऊर्जा, साहस, ज़मीन और भाई का कारक होता है। मंगल दोष को दूर करने में अनंतमूल की जड़ी बेहद कारगर है। इसके अलावा यह जड़ी शारीरिक रोगों को दूर करती है, जैसे- चर्म रोग, यकृत संबंधी बीमारी, कब्ज़ रोग आदि।
धारण करने की विधि
मंगलवार के दिन गंगा जल से इस जड़ी को पवित्र करें।
“ॐ क्रां क्रीं क्रौं सह भोमाय नमः” मंत्र का जाप करें।
फिर जड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी दाहिनी भुजा में बाँध लें।
अभी खरीदें: अनंतमूल की जड़ी
विधारा मूल
संबंधित ग्रह – बुध
विधारा मूल जड़ी का महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह भाषा, संवाद शक्ति, बुद्धि-विवेक, भाव-भंगिमा का कारक होता है, जबकि घबराहट एवं क्रोध इसके नकारात्मक पक्ष को दर्शाते हैं। अतः विधारा मूल को धारण करने से बुध के सभी नकारात्मक पक्ष शून्य हो जाते हैं। आयुर्वेद विज्ञान के अनुसार विधारामूल की जड़ अल्सर, एसिडिटी एवं ब्लड प्रेशर जैसे रोगों को दूर करने में भी सहायक होता है।
धारण करने की विधि:
बुधवार के दिन इस यंत्र को धारण करें।
जड़ी को पहले गंगाजल से पवित्र कर लें।
उसके बाद “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः॥” मंत्र का जाप करें।
फिर इसे हरे कपड़े में अच्छी तरह लपेटकर अपनी दाहिने हाथ की बाजू में बाँध लें।
इस दौरान माँ दुर्गा की पूजा करें।
अभी खरीदें: विधारा मूल की जड़
भारंगी की जड़
संबंधित ग्रह – गुरु
भारंगी की जड़ का महत्व
हिन्दू ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति ग्रह गुरु, ज्ञान एवं सद्गुणों का कारक होता है। भारंगी की जड़ धारण करने से जातक के स्वभाव में मानवीय प्रेम, धार्मिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान की वृद्धि होने लगती है। वैवाहिक जीवन में सुख शांति लाने एवं संतान प्राप्ति के लिए भी भारंगी की जड़ को धारण किया जाता है। वहीं जिन छात्रों का ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता है, उनके लिए भी यह जड़ लाभकारी है।
धारण करने की विधि
भारंगी की जड़ को गुरुवार के दिन धारण करें
धारण करने से पहले जड़ को गंगा जल से पवित्र करें।
फिर “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः॥” मंत्र का जाप करें।
उसके बाद जड़ को पीले वस्त्र में लपेटकर अपनी दाहिनी भुजा कसकर बाँध लें।
अभी खरीदें: भारंगी की जड़
अरंड मूल
संबंधित ग्रह – शुक्र
अरंड मूल का महत्व
अरंड मूल शुक्र ग्रह ग्रह से संबंधित है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र को विवाह, धन वैभव, काम आदि का कारक माना जाता है। अरंड मूल धारण करने से जातक के जीवन में प्रेम एवं विवाह संबंध अच्छा बना रहता है। इससे शुक्र के बुरे प्रभाव नष्ट हो जाते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह जड़ी अस्थमा, ज्वर, खाँसी आदि रोगों को दूर करने भी सहायक है।
धारण करने की विधि
अरंड मूल को शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए।
पहले जड़ी को गंगा जल से पवित्र करें।
फिर “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः॥” मंत्र का जाप करें।
उसके बाद जड़ी को सफेद कपड़े में लपेटकर अपनी गर्दन में धारण करें।
अभी खरीदें: अरंड मूल की जड़
धतूरे की जड़
संबंधित ग्रह – शनि
धतूरे की जड़ का महत्व
सामान्य रूप से शनि ग्रह अच्छा नहीं माना जाता है, परंतु यदि जीवन में इसकी कृपा दृष्टि बरसती है तो व्यक्ति के भाग्य खुल जाते हैं। यह हमारे कर्म का कारक होता है। शनि दोष के कारण व्यक्ति का जीवन कष्टमय गुजरता है। इसलिए इसके बुरे प्रभाव से बचने एवं कृपा दृष्टि पाने के लिए धतूरे की जड़ को धारण करना शुभ माना जाता है। आयुर्वेद की दृष्टि से तंत्रिका और गठिया रोग से मुक्ति पाने के लिए भी यह बेहद कारगर है।
धारण करने की विधि
धतूरे की जड़ को शनिवार के दिन धारण करना चाहिए।
जड़ को गंगा जल से पहले स्वच्छ कर लें।
फिर “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः॥” मंत्र का जाप करें।
अब नीले कपड़े में इसे लपेटकर अपनी दाहिने हाथ की बाजु में बाँध लें।
अभी खरीदें: धतूरे की जड़
नागरमोथा की जड़
संबंधित ग्रह – राहु
नागरमोथा की जड़ का महत्व
नागरमोथा की जड़ को धारण करने से राहु से संबंधित दोष दूर होते हैं। इससे मानसिक तनाव एवं पुरानो रोगों से मुक्ति मिलती है। यदि जातक की कुंडली में कालसर्प दोष है तो इस जड़ को धारण करने से यह दोष समाप्त हो जाता है। नागरमोथा की जड़ व्यक्ति में साहस बढती है और राह में आने वाली कठिनाई को दूर करती है।
धारण करने की विधि:
सर्वप्रथम जड़ को गंगाजल से पवित्र कर लें।
अब “ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः॥” मंत्र का जाप करें।
जड़ को सफेद कपड़े में लपेटकर अपनी दाहिने हाथ की बाजू में बाँध लें।
शनिवार के दिन नागरमोथा की जड़ को धारण करें।
अभी खरीदें: नागरमोथा की जड़
अश्वगंधा
संबंधित ग्रह – केतु
अश्वगंधा जड़ी का महत्व
केतु ग्रह समृद्धि, स्वास्थ्य, धन का प्रतीक माना जाता है। अश्वगंधा की जड़ धारण करने से व्यक्ति को सर्पदंश आदि का ख़तरा नहीं होता है। इसके साथ ही अश्वगंधा जड़ी केतु ग्रह के अन्य बुरे प्रभावों भी बचाती है। यह जातकों के रोग-दोष मुक्त करने में भी सहायक है। जैसे- चर्म रोग, मूत्र मार्ग में संक्रमण आदि।
धारण करने की विधि:
सर्वप्रथम जड़ को गंगा जल से पवित्र करें।
धूप, दीप जलाकर केतु मंत्र “ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः केतवे नमः॥” का जाप करें।
पूजा करने के बाद जड़ी को काले रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी दाहिनी भुजा में बाँध लें।
यह उपाय बुधवार के दिन करें।
अभी खरीदें: अश्वगंधा की जड़ी
आशा करते हैं कि जड़ोंं से संबंधित लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा।
_______
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
_______
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य
लेवें…
_______
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप शान्त और तनाव-रहित रहें। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आ सकता है। किसी के साथ होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपको धन किसी भी प्रकार से लाभ हो सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। कई लोगों के लिए आज की शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपकी बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को कोई मीठा उपहार वग़ैरह दें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में वृद्धि करेगा। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज के दिन बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी का साथ मिल पायेगा।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
अब आपके अपने डर के इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो) आज के दिन जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। किसी भी बात को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय लीजिए। महज़ आपका अपना फ़ैसला कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ सुझाएगा। आज कुछ नया और सृजनात्मक कार्य करने के लिए अच्छा दिन है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपके पास अपनी सेहत से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज की मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो संभव है कि वो आहत महसूस करे। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से स्थिति को संभाल सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
यह बात सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज के दिन आपको ऐसी बातों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। कोई पौधा लगाएँ। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। दिन अच्छा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर करें । इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आज आपको और आपके जीवनसाथी साथ रहने के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।
_______
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोराव प्रयागराज उत्तर प्रदेश*
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______