प्रयागराज

गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है

गायत्री मंत्र- ‘ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्’

*🌻🌻🪔🪔जय माताजी प्रयागराज धार्मिक सभ्य समाज शिव रहस्य ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः जय मां विंध्यवासिनी एवं आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-23.08.2023🌄
🌞आज का पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ बुधवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
_______
जन्मकुंडली,कुंडली मिलान,राशि-रत्न,वास्तुदोष
प्रामाणिक जानकारी प्रभावी समाधान
✡️संपर्क/वाट्स एप्प-9450-307673✡️
🌄✴️✴️☀️✴️✴️🌄
_______
___आज विशेष___
वैदिक गायत्री मंत्र और उसके लाभदायी प्रभाव
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
आज दिनांक………………….23.08.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत्………………………….. 2080
शक संवत्……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन…………………………….. दक्षिणायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु……………………………………… वर्षा
मास…………………………….द्वितीय श्रावण
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि……. सप्तमी. रात्रि. 3.32* तक / अष्टमी
वार…………………………………… बुधवार
नक्षत्र………स्वाति. प्रातः 8.08 तक / विशाखा
चंद्र राशि…. ..तुला. रात्रि. 2.54* तक / वृश्चिक
योग……………….ब्रह्म. रात्रि. 9.43 तक / ऐंद्र
करण……………………गर. अपरा. 3.23 तक
करण………..वणिज. रात्रि. 3.32* तक / विष्टि
_______
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
_______
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.09.22 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.58.37 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………12.49.14
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 11.11.09
चंद्रोदय………………….11.55.14 AM पर
चंद्रास्त…………………. 11.00.05 PM पर
राहुकाल.. अप. 12.34 से 2.10 तक(अशुभ)
यमघंट…… प्रातः 7.46 से 9.22 तक(अशुभ)
गुलिक…………. पूर्वा. 10.58 से 12.34 तक
अभिजित…मध्या. 12.09 से 12.59 (अशुभ)
पंचक………………………………….. नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………….आज है
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार…… .तिल का सेवन कर यात्रा करें
__________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞__
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️
_______
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_______
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..

__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
___🌄✴️✴️✴️✴️🌄___

लग्न ……………….. ..सिंह 4°59′ मघा 2 मी
सूर्य………………… सिंह 5°29′ मघा 2 मी
चन्द्र ……………. . तुला 18°58′ स्वाति 4 ता
बुध……… सिंह 27°38′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
शुक्र *…………. कर्क 20°52′ आश्लेषा 2 डू
मंगल….. .कन्या 2°56′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
बृहस्पति …………… मेष 21°4′ भरणी 3 ले
शनि *……….. कुम्भ 10°4′ शतभिषा 2 सा
राहू *……………… मेष 3°42′ अश्विनी 2 चे
केतु *……………….. तुला 3°42′ चित्रा 4 री
_______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_______
लाभ………………प्रातः 6.09 से 7.46 तक
अमृत……………..प्रातः 7.46 से 9.22 तक
शुभ……………पूर्वा. 10.58 से 12.34 तक
चंचल…………..अपरा. 3.46 से 5.22 तक
लाभ………………सायं. 5.22 से 6.59 तक _______
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
शुभ……………… रात्रि. 8.23 से 9.46 तक
अमृत……………रात्रि. 9.46 से 11.10 तक
चंचल…….रात्रि. 11.10 से 12.34 AM तक
लाभ……रात्रि. 3.22 AM से 4.46 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.

08.08 AM तक—-स्वाति—–4——-ता

___राशि तुला-पाया चांदी____
_______

02.25 PM तक–विशाखा —–1——-ती 08.40 PM तक–विशाखा—–2——-तू
02.54 AM तक–विशाखा—–3——-ते

___राशि तुला-पाया ताम्र____
_______

उपरांत रात्रि तक–विशाखा—–4——-तो

___राशि वृश्चिक – पाया ताम्र_ __________
__आज का दिन__
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
__________
व्रत विशेष……… शील सप्तमी (सिंधु प्रदेशीय) अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष………..गोस्वामी तुलसीदास जयंती
दिन विशेष… शरद् ऋतु प्रारंभ. अप. 2.31 पर
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
पंचक…………………………………. नहीं है विष्टि(भद्रा)….भद्रा. रात्रि. 3.32* से रात्रि पर्यंत
खगोलीय…… कन्यायां भानु. अपरा. 2.31 पर
खगोलीय……….. वक्री बुध. रात्रि. 1.30* पर
सर्वा.सि.योग……………………………नहीं है
अमृत.सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग……….उदयात्..प्रातः 8.08 तक
_______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
दिनांक………………………..24.08.2023
तिथि………..द्वितीय श्रावण शुक्ला 8 गुरुवार

व्रत विशेष…………….दुर्गाष्टमी(सिंधु प्रदेशीय) अन्य व्रत……………………………. .दूर्वाष्टमी
दिन विशेष…… अगस्त्योदय. रात्रि. 2.44* पर
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
पंचक…………………………………. नहीं है विष्टि(भद्रा)………… उदयात् अपरा. 3.27 तक
खगोल विशेष ……………………………. नहीं है
सर्वा.सि.योग……… प्रातः 9.04 से रात्रि पर्यंत
अमृत.सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. .नहीं है
________
___आज विशेष ___
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
________
वैद गायत्री मंत्र और उसके लाभदायक प्रभाव

हिन्दू धर्म भगवान पर विश्वास रखते हैं। वे किसी भी परिस्थिति में ईश्वर को पहले याद करते हैं फिर चाहे वह पल खुशियों का हो या दुःख का। और इस धर्म में समस्त मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के मंत्र बताए गए हैं। और उन संकलित मंत्रों में गायत्री मंत्र को वेदों में सर्वश्रेष्ठ स्थान है। माना जाता है कि माँ गायत्री मे ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का स्वरूप समाहित है। मान्यता के अनुसार चारों वेद, पुराण एवं श्रुतियाँ ये सभी माँ गायत्री से हीं उत्पन्न हुए हैं। यही कारण है कि माता गायत्री को वेदमाता के नाम से भी जाना जाता है। गायत्री मंत्र के महिमा का विश्लेष्ण कई ऋषियों-मु नियों ने किया है। गायत्री महामंत्र मुण्डकोपनिषद से लिया गया है जिसमें तीन वेदों का सार शामिल है। इसका जाप करने से किया गया किसी भी पापों से आपको छुटकारा मिल जाता है। इसकी दिव्य शक्ति इतनी तीव्र है कि नर्क रूपी सागर में पड़े मनुष्यों को खींचकर बाहर निकाल लेती है। गायत्री मंत्र के जाप के लिए तीन मूल समय निर्धारित किए गए हैं। जिसमें पहला है प्रातः काल के वक्त, इस दौरान गायत्री मंत्र का जाप सूर्योदय से पहले प्रारंभ कर सूर्योदय के बाद तक करना चाहिए। मंत्र जाप के लिए दूसरा है दोपहर का वक्त। दोपहर में भी इस मंत्र के जाप आप नियमपूर्वक कर सकतें हैं। और तीसरा है शाम का समय, जो कि सूर्यास्त से थोड़ा पहले शुरू करें और सूर्यास्त के पश्चात् तक करें। माता गायत्री के महामंत्र का जाप मौन अवस्था में करें। मंत्र का जाप तेज आवाज में करने की मनाही है। आइए आपको बताते हैं गायत्री मंत्र एवं इसके उपाय के बारे में-

गायत्री मंत्र- ‘ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्’

अर्थ- उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अंत:करण में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें।

1 अगर आप अपने हाथों में सत्ता या कोई सरकारी पद लाभ की प्राप्ति के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं तो प्रतिदिन बेल के पेड़ के नीचे आसन लगाकर गायत्री मंत्रों को जाप करें। ऐसो करने से आपको राजकिय सेवा में लाभ प्राप्त होगा। और आपकी तमाम कामनाएं पूर्ण होगी।

2 दीर्घायु एवं रोगों से मुक्ति पाने के लिए दो महीने तक लगातार हर रोज एक हजार बार गायत्री महामंत्र का जप करें। इसके अलावे अगर आप धन की देवी यानी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो यह शिलशिला को तीन महीने तक लगातार जारी रखें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनने लगेंगे और इस प्रकार आपकी पूजा संपन्न होगी।

3 अगर आपकी आर्थिक स्थिति दयनीय चल रही हो तो माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए गायत्री मंत्र का जप एक वरदान के रूप में सिद्ध हो सकता है। इसके लिए आपको 108 बार लाल फूलों से गायत्री मंत्र का जाप करते हुए हवन कुंड में आहुति देना होगा। इस उपाय को करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। और जातक की आग्रह को स्वीकार कर उसके तप का मनचाहा वरदान देती हैं।

4 अगर आप भूत-प्रेतों से डरते हैं या किसी अन्य प्रकार का भय आपके मन-मस्तिष्क को कहीं न कहीं से घेरे हुए है तो आपके लिए गायत्री मंत्र का जाप बेहतर होगा। प्रत्येक शनिवार के दिन किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे आसन लगाकर 108 बार गायत्री मंत्र का जप करें। ऐसा करने से आपका मन शांत होगा और आपके मन में पनप रहे भूत, पिशाचों से भय भी दूर हो जाएंगे।

5 यदि आप लंबे समय से किसी रोग से पीड़ित हैं तथा काफी ट्रीटमेंट के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है तो आप गिलोय का एक टूकड़ा अपने हाथ के अंगूठे के बराबर ले लें। इसके बाद उसे दूध में मिला दें। और फिर गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए हवन कुंड में इस टूकड़े की 108 बार आहुति दें। साथ हीं आपको बता दें कि इस दौरान अपने इलाज को भी बरकरार रखें। ऐसा करने से स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा

_______
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
_______
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
_______
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज कुछ अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण उपयोग कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने की कोशिश संतोषजनक साबित होगी। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपकीसफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। अगर आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एकाग्रता से ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपकी उपलब्धियाँ आपकी उम्मीदों से ज़्यादा होंगी। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी का साथ नसीब होगा।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप खूब मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे अच्छा इलाज है। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा । संभव है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। रात के समय आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज के दिन को बिगाड़ सकता है। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा। अगर आप कामकाज के लिए दूसरों पर ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरे मन से जिएँ। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर संभव प्रयास करेगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । ऐसे लोगों के साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और

भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।
_______
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
*दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोराव प्रयागराज उत्तर प्रदेश *
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______