प्रयागराज

ग्राम पंचायत किहुनी कला, में सार्वजनिक संपत्तियों पर भू माफियाओं का कब्जा बरकरार,

ग्राम पंचायत किहुनी कला, में सार्वजनिक संपत्तियों पर भू माफियाओं का कब्जा बरकरार,

कोरावं प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत किहुनी कला में,, हरिजन आबादी, सरकारी तालाब, नवीन परती,बंजर,चकमार्ग, सरकारी नाली, विद्यालय की संपत्ति, खाद गड्ढा, मरघट, सड़क की पटरी पर अतिक्रमण, कर लिया गया है।, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि, यह सब खेल हल्का के लेखपाल के मिली भगत से हो रहा है। जिसकी शिकायत को लोगों ने, समाचार पत्र के माध्यम से किया है, जबकि नाली का मामला, और सड़क, को लेखपाल के द्वारा नहर से लेकर बस्ती तक, नाप कर करके छुड़वा दिया गया था, तथा सड़क के दक्षिण पार, सरकारी नाली नहीं गई है, लेकिन सिंचाई माफिया, और भू माफिया, नवीन परती जैसे सामाजिक संपत्तियां पर ,अपनी धान की खेती किये बैठे हैं। वहीं पर कुछ ग्रामीणों का कहना है, शिकायत तो बहुत कर दी जाती है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है। हल्का के लेखपाल, जो भी आते हैं वह रिश्वत लेकर के इतिश्री कर देते हैं। जबकि ग्राम समाज के संदर्भ में जो भी संपत्ति, ग्राम पंचायत के अधीन होती है, उसे पर भी, ग्रहण लगा हुआ है। अवैध कार्य का धंधा जोरों पर चल रहा है,