प्रयागराज
ग्राम पंचायत झड़ियाही में चकबंदी प्रक्रिया की धारा 4 क (2) का प्रकाशन

ग्राम पंचायत झड़ियाही में चकबंदी प्रक्रिया की धारा 4 क (2) का प्रकाशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत झड़ियाही में आज दिनांक 9/ 11 /2023 को ग्राम प्रधान श्री राजेश कुमार निषाद की अध्यक्षता में चकबंदी प्रक्रिया के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई ,बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों व किसानों ने सहमति जताई ,बैठक में धारा 4 क 2 का प्रकाशन सभी सदस्यों के समक्ष किया गया व चकबंदी समिति का चुनाव सभी सदस्यों व किसानों के बीच किया गया जिसमें सभी सदस्यों व किसानों ने सहमति जताई चकबंदी लेखपाल संतोष कुमार व कानूनगो कल्लू प्रसाद किसानों को चकबंदी की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी बैठक में उपस्थित कृषक मुस्तफा अली मंसूर अली राम कैलाश अनिल कुमार , शंकर, राजकुमार ,दयाशंकर, बुद्धिराज ,पंकज तिवारी ,गीता देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे