प्रयागराज

ग्राम पंचायत में काम कर रहे मनरेगा श्रमिकों का तीन माह के बाद भी नहीं मिली मजदूरी

ग्राम पंचायत में काम कर रहे मनरेगा श्रमिकों का तीन माह के बाद भी नहीं मिली मजदूरी

आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस
प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनरेगा योजना भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें मनरेगा मजदूरों को, 100 दिन का काम देना सरकार की प्राथमिकता मे आआता है। बीते तीन माह से मजदूरों को उनकी मजदूरी अभी तक नहीं मिल पाया है। पैसे के चक्कर में मनरेगा श्रमिक बैंकों का चक्कर काटते रहे , दीपावली का त्यौहार नजदीक है, श्रमिक मजदूर कमेरा, मेहनत मजदूरी करके अपनी जरूरत को पूरी कर पा रहे हैं। सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं, मजदूरों का आरोप है कि, सरकार कहती है की 15 दिन के अंदर भुगतान हो जाता है, जबकि बेरोजगारी भत्ता वह लेट पेमेंट का प्रावधान, मनरेगा एक्ट में किया गया है। जिसमें लेट पेमेंट चार्ज भी दिया जाता है। लेकिन सभी दावे फेल दिखतेे नजर आ रहे हैं, जबकि ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी के द्वारा,एफ.टी.ओ.दो-तीन दिन के अंदर लगा दिया जाता है, लेकिन मजदूरों की मजदूरी आने में दो-तीन महीना लग रहा है । जिससे श्रमिक मजदूरों की मजदूरी दैनिक स्थिति दिन प्रति दिन ,बहुत ही खराब स्थिति होती जा रही है।लेकिन, जिम्मेदार लोगों के कान में जूं तक नहीं रेग रही है,जिस मनरेगा, योजना के सभी दावेदार श्रमिकों का कहना है कि, यदि मनरेगा की मजदूरी नहीं मिलती है तो खंड विकास कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। जिसकी सभी जिम्मेदारी सरकार की होगी, जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर देखा जाए तो श्रमिक ही होते हैं, और वह अपने परिवार के साथ खुद ही , अथक लगनन परिश्रम करके, मनरेगा का कार्य की प्रतिपूर्ति करते हैं, जिसका नाप करके मानक के अनुसार उनका भुगतान किया जाता है लेकिन ,आज भुगतान के लिए लाले पड़े हैं।मनरेगा, के श्रमिक दयाशंकर विकास का कहना है कि, सरकार हम श्रमिक गरीब मजदूरों का, भुगतान समयानुसार कराए, अन्यथा श्रमिक मजदूर आंदोलन के लिए तैयार होगा।झ