प्रयागराज

घर पर धमकी भरा पत्र मिलने से इलाकाई पुलिस को कार्रवाई हेतु अधिवक्ता ने दिया तहरीर

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

घर पर धमकी भरा पत्र मिलने से इलाकाई पुलिस को कार्रवाई हेतु अधिवक्ता ने दिया तहरीर

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज। थाना कोरांव अन्तर्गत क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी अनूप कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय श्री प्रसाद मिश्र जो कि पेशे से अधिवक्ता भी है वह सोमवार की सुबह लगभग सात बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठकर प्रतिदिन की तरह बगल के ही एक युवक के साथ चाय पी रहे थे कि वहीं पर बगल में एक कागज लपेटा हुआ फेंका था। उक्त कागज पर प्रार्थी अनूप कुमार मिश्र की निगाह पड़ी तो उसे उठाकर उन्होंने उसे खोलकर देखा कि उसमें लिखा था तुम सिर्फ वकीली करो नेतागिरी नहीं वरना तुम्हारी औरत और बच्चे किसके सहारे रहेंगे और तुम अपनी औकात में रहो तुम्हारा दोस्त। प्रार्थी ने उक्त मामले को लेकर इलाकाई थाने में तहरीर देकर उक्त मामले की गंभीरता से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने एवं अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।