प्रयागराज

घर पर बहन की बारात और भाई को ट्रक ने कुचला मौके पर ही मौत

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज कोराव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोरांव के चमनगंज मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद यूनुस की बेटी रुखसार की शनिवार को शादी थी रात में 9:00 बजे बारात घर पहुंचने के बाद रुखसार का भाई 18 वर्षीय रियाज अपने चाचा को बुलाने बैदवार गांव स्थित कांशी राम आवास योजना गया था वहां से लौटते समय ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और गिरने पर रियाज को कुचल दिया और वही उसकी मौत हो गई ड्रमंडगंज की तरफ से आया ट्रक तेज रफ्तार में भागा तो लोगों ने पीछा कर कोहड़ार में पकड़ लिया रियाज की मौत से शादी वाले घर में मातम सा छा गया एक दिन पहले शुक्रवार को उसके बड़े भाई नियाज की शादी हुई थी दो शादी वाले घर में खुशी खुशी का माहौल था लेकिन अब उस घर में महिलाओं का विलाप गूंज रहा है बताते चलें कि इस समय रामपुर से कोरांव व कोराव से ड्रमंड गंज तक सड़क चौड़ीकरण का कार्यक्रम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है उक्त सड़क के दोनों ओर नालियों को खोद दिए जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं लेकिन कार्यदाई संस्था के लोग मूकदर्शक बने हुए हैं यदि समय रहते सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा न किया गया तो बरसात में और भी दुर्घटनाओं के होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता