प्रयागराज

चंद्रकांता’ के तिलस्मी चुनारगढ़ क़िला को टूरिस्ट स्पॉट बनाने के किए सरकार ने जारी किया टेण्डर

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

चंद्रकांता’ के तिलस्मी चुनारगढ़ क़िला को टूरिस्ट स्पॉट बनाने के किए सरकार ने जारी किया टेण्डर

मिर्जापुर।सरकार के द्वारा लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है, ताकि प्राचीन धरोहरों को संरक्षित किया जा सके |

सरकार के द्वारा चुनार किला को म्यूजियम व हेरिटेज होटल आदि पर्यटन इकाइयों के रूप में विकसित हो. ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक चुनार किला दर्शन कर सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पास किये गए थे जिसके बाद तैयारी तेजी से की गई। और अब चुनार किले को पर्यटन , हेरिटेज होटल , शादी लॉन और अन्य कमर्शियल उपयोग के लिए निविदा मांगी है। और टेंडर प्रक्रिया 21 सितम्बर से चालू की गयी है।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित चुनार किला को सरकार के द्वारा संस्कृत विभाग से निशुल्क पर्यटन विभाग को स्थानांतरित किया गया था | उत्तर प्रदेश पर्यटन राज्य भर में विरासत संपत्तियों और होटलों में आकर्षक निवेश के अवसर प्रदान करता है, संरचनाओं के अनुकूली पुन: उपयोग पर जोर देता है।

इस निविदा प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए etender.up.nic.in पर जाएं।