चंद्रशेखर रावण पर गोली, चारो हमलावरों को पुलिस ने किया हरियाणा से गिरफ्तार, सरेंडर करने कोर्ट जा रहे थे हमलावर
चंद्रशेखर रावण पर गोली, चारो हमलावरों को पुलिस ने किया हरियाणा से गिरफ्तार, सरेंडर करने कोर्ट जा रहे थे हमलावर
आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस प्रयागराज दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) व भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के हमलावरों को यूपी पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर चारो युवक हरियाणा के अंबाला में कोर्ट में सरेंडर करने की प्रयास कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद चारों को पुलिस सहारनपुर लेकर आई जहां पुलिस की कई टीमें उनसे पूछताछ करने में जुटी हैं। शुरुआती तौर पर पकड़े गए युवकों ने चचिॅत होने के लिए भीम आर्मी नेता पर गोली चलाने की बात कही है। परन्तु पुलिस उनके इस बयान से इतर भी मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है।
तीन दिन पूर्व बुधवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर देवबंद में कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ गोली चला कर हमला कर चंद्रशेखर को घायल कर दिया था। इस मामले में चंद्रशेखर के भाई की तरफ से अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। यूपी पुलिस की इस हमले के कारण हो रही किरकिरी के कारण पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने के लिए पांच टीमें लगाई गई थी।
जिसके बाद पुलिस को इनपुट मिला कि हमलावर आरोपी हरियाणा के अंबाला कोर्ट में आत्मसमपॅण करने की फिराक में हैं। इनपुट के आधार पर सहारनपुर के एसएसपी ने अंबाला कोर्ट के बाहर सिविल वर्दी में पुलिस को लगा दिया था। शनिवार की सुबह जब आरोपी सरेंडर करने कोर्ट जा रहे थे तो चारों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों के नाम लविश, आकाश और पोपट बताए गए हैं। जो कि रणखंडी गांव के रहने वाले हैं। जबकि एक युवक हरियाणा के करनाल के गोंदर गांव का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे चार युवकों में से जिसका नाम लविश है, उसने उत्तराखंड के किसी जेलर पर भी गोली चलाई थी। जिस मामले में वह पन्द्रह दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। जमानत पर बाहर आने के बाद ही लविश और उसके साथियों ने चंद्रशेखर पर हमला किया है। आरोपियों को हरियाणा से सहारनपुर लाने के दौरान पुलिस ने उनसे पूछताछ की चारों आरोपियों ने हमला करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वह मीडिया में फेमस होना चाहते थे। फिलहाल इन युवकों को सहारनपुर लाकर इनसे पूछताछ की जा रही है।