प्रयागराज

चैलारी रोड गड्ढे में तब्दील, बड़ी-बड़ी सोलिंग देती मौत का दावत

चैलारी रोड गड्ढे में तब्दील, बड़ी-बड़ी सोलिंग देती मौत का दावत

कोराव प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार कोराव से नारीबारी मुख्य रोड से लिंक मार्ग चैलारी, रोड पूरे तरीके से गड्ढे में तब्दील हो गई है, सरकार के दावे सारे फेल होते नजर आ रहे हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विधायक, से किया लेकिन विधायक के द्वारा आज तक ध्यान नहीं दिया गया, जिससे जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आखिरकार जनता, कब तक, सोलिंग के ऊपर साइकिल चलाएगी, वहीं विद्यालय के आने वाले विद्यार्थियों का कहना है, रास्ते की खराब स्थिति से कभी-कभी साइकिल खराब हो जाती है, जिससे विद्यालय पहुंचने का अभाव पैदा हो जाता है, तथा लोक निर्माण विभाग के द्वारा आज तक इस सड़क की ओर, ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससेआवा गमन में बड़ी समस्या है उत्पन्न हो रही है, राजनेताओं से सवाल गांव की जनता ने रखा, उनका कहना है कि सरकार का, ध्यान तभी आता है जब चुनाव सामने आता है। आखिरकार अब 2024 का सांसद चुनाव सामने खड़ा हुआ है। नेता विधायक सांसद, अपने-अपने , क्षेत्र में पांव पसारने लगे हैं, ग्रामीण जनता को प्रति दिन सड़क से आना-जाना पड़ता है। कभी-कभी अंधेरी रात हो जाती है, तो यही गड्ढे, घटना की तरफ इशारा करने लगती है, यदि यही स्थिति रही तो विकास के नाम से , जनता को वंचित रहना पड़ जाएगा, और आने वाले समय में, समस्या बनी रह जाएगी। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अफसर भी मौन धारण किए बैठे रहते हैं, उन्हें तो कंस्ट्रक्शन के द्वारा कमिशन पर भी काम चल जाता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि चलना तो गांव कि गरीब जनता को ही पड़ता है, जहां पर क्षेत्रीय किसान, बाजार के दिन, देर दराज अपने घर पहुंचते हैं। वही क्षेत्रीय कुछ किसानों का कहना है कि इस बार, सरकार के द्वारा जो भी घोषणाएं की जाती है, वह झूठी साबित दिखती है, यदि ध्यान सड़क के नहीं दिया जाएगा, तो इस बार जनता भी मूड बना लिया है कि वोट नहीं दिया जाएगा,
कहावत कही गई है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस
यदि रास्ता बिजली पानी का ध्यान देंगे तो वोट उनका है,यदि, वादा पर खरे उतरेंगे, जनता फिर उन्हें दुबारा अवसर देगी, वहीं कुछ ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि घर में हम लोगों को अंधेरे में रात बिताना पड़ता है, सड़क अगर गांव में बनी भी है तो उसे पर लाइट बत्ती की कोई व्यवस्था नहीं है जहां पर विषैला जीव जंतु देखने को मिलते रहते हैं।