छठ पूजा के अवसर पर गंगा तट पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

छठ पूजा के अवसर पर गंगा तट पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब
चुनार, मिर्जापुर।आस्था की चार दिवसीय पर्व डाला छठ पूजा के अवसर पर सोमवार की भोर नगर के बालू घाट, बहरामगंज, टम्मलगंज घाट पर नगर व आसपास की सैकड़ों महिलाएं पुत्र प्राप्ति और लंबी उम्र की कामना लिए पवित्र पतित पावनी माँ गंगा के तट पहुँच कर उगते हुए सूर्य को अर्ध देने के लिए गंगा के जल में दीप लेकर खडी रही।उषा की लालिमा दिखते ही दुध से अर्घ्य देने वालो की होड़ लग गई ब्रतियो मे भी उषा की पहली किरण को देख अर्घ्य देकर धन्य हुई। इस दौरान महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए पंडाल की ब्यवस्था एवं, सहायता सेवा केन्द्र पर्याप्त प्रकाश के लिए विजली ब्यवस्था व सफाई की ब्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा की गई सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ब्यवस्था चाक चौ बन्द रही। पावन पर्व के अवसर पर पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद, अधिशासी अधिकारी राजपति बैश, जलकल अभियंता सौरभ सिंह,प्रधान लिपिक शैलेश, पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।