प्रयागराज

छात्र की इमानदारी से विद्यालय परिवार गौरवान्वित

छात्र ने ईमानदारी का उत्कृष्ट नमूना पेश किया

छात्र की इमानदारी से विद्यालय परिवार गौरवान्वित

छात्र ने ईमानदारी का उत्कृष्ट नमूना पेश किया

कोरांव प्रयागराज प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपाल विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज कोरांव प्रयागराज के एक छात्र ने ईमानदारी का उत्कृष्ट नमूना पेश किया उससे विद्यालय सहित समूचे क्षेत्र का सिर ऊंचा हो गया बताते चलें कि उत्कर्ष सिंह गहरवार पुत्र श्री शैलेंद्र सिंह निवासी ग्राम पवारी कला जोकि बीएससी के छात्र हैं सोमवार को प्रातः काल बस से जा रहे थे और उनका बैग बस में ही छूट गया गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव के छात्र पियूष पांडेय पुत्र विपिन पांडेय निवासी मड़फा कला को यह बैग मिला जिसमें लगभग ₹50000 का लेनेवो का लैपटॉप 3000 हजार रुपए नगद एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ-साथ कपड़े थे छात्र पियूष पाण्डेय ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग को प्रधानाचार्य को सौंप दिया प्रधानाचार्य द्वारा संबंधित को संपूर्ण सामग्री सहित बैग को वापस कर दिया प्रधानाचार्य डॉ साबिर अली तथा डॉ कमलेश तिवारी राकेश सिंह डॉक्टर संतलाल मौर्य अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी एवं राकेश कुमार मिश्र विजय शंकर मिश्र आदि अध्यापकों ने ईमानदारी का परिचय देने के लिए छात्र को एवं उनके पिता विपिन पाण्डेय एवं बड़े पिताजी शिवाकांत पांडेय पूर्व प्रधान को ऐसे संस्कार देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्र के मंगलमय भविष्य की कामना की