प्रयागराज

जनपद के परिषदीय विद्यालयों का 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का कार्यशाला का प्रथम दिवस संपन्न।

जनपद के परिषदीय विद्यालयों का 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का कार्यशाला का प्रथम दिवस संपन्न।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में जनपद के परिषदीय विद्यालयों का 31वीं राष्ट्रीय बाल विकास कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य/उपशिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में आयोजन हुआ। कार्यशाला का सहसंयोजक प्रवक्ता डॉ. अंबालिका मिश्रा रही।कार्यशाला का थीम “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना” है। कार्यशाला का उद्घाटन परिषदीय विद्यालयों के छात्राओं एवं वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, विपिन कुमार के द्वारा दीप प्रज्जलन कर हुआ। कार्यशाला का आयोजन विकासखंड वार दो दिवसीय है, जिसमें प्रथम दिवस में उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर के प्रयागराज के गंगापार के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जबकि दिनांक 18 अक्टूबर को जमुनापार के समस्त 10 विकासखंड के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के जिला संयोजक डॉक्टर मोहम्मद मसूद ने बताया कि जनपद से जूनियर हाई स्कूल स्तरीय 16 प्रोजेक्ट का चयन किया जाना है। जिसमे निर्णायक मंडल में
डायट प्रवक्ता विज्ञान विपिन कुमार एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विकास कार्यक्रम डॉ मोहम्मद मसूद रहे। जिसके क्रम में आज गंगापार के ब्लॉकों के कुल आठ प्रोजेक्ट का चयन किया गया। आज चयनित टीम लीडर में दीपाली सेन, अखयराजपुर कौड़िहार, राजकृष्ण फूलपुर, आदित्य यादव, एवं अंशिका यादव कौड़िहार, सूर्य प्रकाश मौर्य एवं अंशिका यादव बहरिया, कु. प्राची कौड़िहार द्वितीय तथा आर्य कुमार सैदाबाद ने जनपद स्तर से क्वालीफाई करते हुए प्री स्टेट प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र- छात्राओं प्रतिभागी प्रमाण पत्र वरिष्ठ प्रवक्ता डायट द्वारा प्रदान किया गया। प्रमाणपत्र वितरण कार्यशाला में एआरपी विज्ञान प्रभाशंकर शर्मा, डॉ सतीश थॉमस, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, विपुल सिंह, रोहन यादव समेत समस्त प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिका, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे। डॉ.अंबालिका मिश्रा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।