जन्मकुंडली-कुंडली मिलान-राशिरत्न-वास्तुदोष सटीक जानकारी-प्रभावी समाधान

*🌻🌻🪔🪔 जय माता दी प्रयागराज धार्मिक सभ्य समाज एवं आवाम न्यूज एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति🪔🪔🌻🌻*
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-26.04.2023 🌄
🌞दैनिक पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ बुधवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
जन्मकुंडली-कुंडली मिलान-राशिरत्न-वास्तुदोष
सटीक जानकारी-प्रभावी समाधान
_______
___आज विशेष___
बड़ा चमत्कारी होता है हल्दी का पानी, 8 सरल उपाय ला सकते हैं सकारात्मक बदलाव
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
आज दिनांक………………… 26.04.2023
कलियुग संवत्………………………… 5125
विक्रम संवत………………………….. 2080
शक संवत…………………………….. 1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन………………………………. उत्तरायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु…………………………………….. ग्रीष्म
मास…………………………………… वैशाख
पक्ष………………………………………शुक्ल
तिथि……… षष्ठी. पूर्वा. 11.28 तक / सप्तमी
वार……………………………………. बुधवार
नक्षत्र………………. पुनर्वसु. संपूर्ण (अहोरात्र)
चंद्र राशि……मिथुन. रात्रि. 12.18 तक / कर्क
योग………… सुकर्मा. प्रातः 8.05 तक / धृति
करण……………… तैत्तिल. पूर्वा. 11.28 तक
करण………. गर. रात्रि. 12.30 तक / वणिज
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर – 5 मिनट—–अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
_______
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.00.54 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.58.04 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………12.57.10
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 11.02.00
चंद्रोदय………………….10.37.04 AM पर
चंद्रास्त………………… .12.57.23 AM पर
राहुकाल.. अप. 12.29 से 2.07 तक(अशुभ)
यमघंट…… प्रातः 7.18 से 9.15 तक(अशुभ)
अभिजित… मध्या.12.04 से 12.55(अशुभ)
गुलिक………… पूर्वा. 10.52 से 12.29 तक
पंचक…………………………… आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)……………आज है
दिशाशूल………………………….उत्तर दिशा
दोष परिहार…….तिल का सेवन कर यात्रा करें
_______
🌄विशिष्ट काल परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
_______
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
ग्रह……… राशि-अंश-कला-नक्षत्र चरणाक्षर
लग्न …………….मेष 10°50′ अश्विनी 4 ला
सूर्य…………… मेष 11°22′ अश्विनी 4 ला
चन्द्र …………. मिथुन 20°51′ पुनर्वसु 1 के
बुध ^……………..मेष 20°27′ भरणी 3 ले
शुक्र…………..वृषभ 22°53′ रोहिणी 4 वु
मंगल…………. मिथुन 22°7′ पुनर्वसु 1 के
बृहस्पति ^……… .मेष 0°55′ अश्विनी 1 चु
शनि ……….. कुम्भ 10°56′ शतभिषा 2 सा
राहू *…………….. मेष 10°1′ अश्विनी 4 ला
केतु *………………. तुला 10°1′ स्वाति 2 रे
_______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_______
लाभ………………प्रातः 6.01 से 7.38 तक
अमृत……………..प्रातः 7.38 से 9.15 तक
शुभ……………पूर्वा. 10.52 से 12.29 तक
चंचल……………अपरा. 3.44 से 5.21 तक
लाभ………………सायं. 5.21 से 6.58 तक
_______
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
शुभ…………….. रात्रि. 8.21 से 9.44 तक
अमृत…………..रात्रि. 9.44 से 11.06 तक
चंचल……रात्रि. 11.06 से 12.29 AM तक
लाभ…..रात्रि. 3.15 AM से 4.37 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️
_______
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.
10.57 AM तक—पुनर्वसु—-1——-(के)
05.37 PM तक—पुनर्वसु—-2——-(को) 12.18 AM तक—पुनर्वसु—-3——–(ह)
___राशि मिथुन – पाया रजत्____
__________
उपरांत रात्रि तक—पुनर्वसु—-4——-(ही)
___राशि कर्क – पाया रजत्_
__________
__आज का दिन__
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
व्रत विशेष……………….. वैशाख स्नान जारी अन्य व्रत……………………….. गंगा सप्तमी
दिन विशेष……………………………. नहीं है
पर्व विशेष………………………. गंगा सप्तमी पंचक…………………………………..नहीं है विष्टि(भद्रा)……………………………….. नहीं है
खगोलीय… मृगशिरायां शुक्र. अपरा. 3.34 पर
सर्वा.सि.योग……………………………..नहीं
अमृत.सि.योग………………………….. नहीं
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________
दिनांक………………………. 27.04.2023
तिथि………… वैशाख शुक्ला सप्तमी गुरुवार
व्रत विशेष……………….. वैशाख स्नान जारी अन्य व्रत………………………………… नहीं
दिन विशेष……………………………….नहीं
पर्व विशेष………………………………..नहीं पंचक…………………………………. नहीं है विष्टि(भद्रा).. अपरा. 1.39 से रात्रि. 2.50 तक
खगोलीय……………………………… नहीं है
सर्वा.सि.योग…….. प्रातः 6.00 से रात्रि पर्यंत
अमृत.सि.योग.. प्रातः7.00 रात्रि पर्यं.(गुरुपुष्य)
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
________
___आज विशेष ___
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️__
________
हल्दी पानी के 8 सरल उपाय..
बड़ा चमत्कारी होता है हल्दी का पानी, 8 सरल उपाय बदल सकते हैं किस्मत, जीवन पर दिखेगा सकारात्मक असर
हम सभी अपने घरों में मसाले के रूप में हल्दी का इस्तेमाल करते हैं. हल्दी जितनी सेहत के लिए लाभदायक है, उतनी ही धार्मिक कार्यों में महत्व रखती है. ज्योतिष शास्त्र में भी हल्दी के इस्तेमाल को लेकर कई तरह के उपाय बताए गए हैं. हिंदू धार्मिक ग्रंथों में हल्दी को बेहद पवित्र माना गया है. माना जाता है कि हल्दी में दैवीय गुण मौजूद होते हैं.
हल्दी के पानी के आसान उपाय.
हल्दी की माला से मंत्र का जप असरदार होता है.
हल्दी के उपाय विलक्षण बुद्धि के स्वामी बन सकते हैं.
हम सभी अपने रसोई घरों में हल्दी का उपयोग करते हैं. हिंदू धर्म में हल्दी को पवित्र माना जाता है, इसलिए हिंदू धर्म की हर पूजा पाठ में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में भी हल्दी के इस्तेमाल को लेकर कई तरह के उपाय बताए गए हैं. धार्मिक पुराणों के अनुसार हल्दी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय मानी जाती है, इसलिए गुरुवार के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनको अपनाकर व्यक्ति अपनी किस्मत के दरवाजे खोल सकता है. कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए भी हल्दी का उपाय कारगर माना जाता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, हल्दी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में.
-यदि आपके घर में गृह क्लेश की स्थिति निर्मित हो रही है तो ऐसे में आप अपने घर के मुख्य द्वार पर हल्दी के पानी का छिड़काव करें, मान्यता के अनुसार ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है, और घर के सदस्यों को मानसिक शांति प्राप्त होती है, साथ ही सुख समृद्धि बनी रहती है.
यह भी पढ़ें – हमेशा बनी रहती है पैसों की तंगी, आज ही अपनाएं नारियल के 4 उपाय, हाथ में टिकने लगेगा पैसा
-माना जाता है कि हल्दी का पानी अपने घर के मुख्य द्वार पर डालने से घर की नकारात्मक शक्तियां कमजोर होती है और घर के सदस्यों पर आने वाली विपत्तियां भी टलती है.
-पूजा पाठ के दौरान अपनी कलाई या गर्दन में हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होते हैं और वाणी में भी मजबूती आती है.
-मान्यताओं के अनुसार हल्दी का दान करना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से कई प्रकार की स्वास्थ संबंधित परेशानियां दूर होती हैं, और गुरु ग्रह अनुकूल होते हैं.
-ज्योतिष शास्त्र मानता है कि यदि हल्दी के पानी का घर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन छिड़काव किया जाए, तो ऐसे में घर का वास्तु दोष सहित सभी ग्रह दोष भी दूर होते हैं. घर के मुख्य द्वार पर हल्दी के पानी का छिड़काव करने से, राहु का दुष्प्रभाव खत्म होता है. आय में वृद्धि होती है और घर में खुशियां आती हैं.
-यदि आप भी लगातार कई दिनों से पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है, कि घर के मुख्य द्वार पर हल्दी के पानी में ₹1 का सिक्का डालकर छिड़काव करें. इसके बाद इस सिक्के को किसी मंदिर में रख आएं. प्रतिदिन ऐसा करने से जल्द ही पैसों से जुड़ी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.
-प्रत्येक गुरुवार को भगवान गणेश को एक चुटकी हल्दी चढ़ाई जाए तो विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं. इसके अलावा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया छुपा कर रखने से अति शीघ्र विवाह के योग भी बनने लगते हैं.
-मान्यताओं के अनुसार हल्दी की माला से यदि किसी मंत्र का जप किया जाए, तो आप विलक्षण बुद्धि के स्वामी बन सकते हैं.।
_______
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
_______
अस्वीकरण- : धर्म, ज्योतिष राशि रत्न वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित लेख/सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित कोई भी प्रयोग करने से पहले आप किसी संबद्ध विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
_______
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर करें । आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का उपयोग आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपकी नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। संभव है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका उपयोग करना चाहिए। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ी कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में बढ़ोतरी होगी। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी से दूर नहीं हो सकेंगे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज दोस्तों की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका साथी आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी वग़ैरह दें। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हंसी मजाक आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपके द्वारा अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आप आज प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज के दिन आउटडोर गतिविधियां काफ़ी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। आकस्मिक मुनाफ़े के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े
हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दुर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।
_______
🌄✴️✴️✴️🌄
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
*दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश*
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______