जन्मकुंडली-कुंडली मिलान-राशिरत्न-वास्तुदोष सटीक जानकारी-प्रभावी समाधान
ब्रह्म मुहूर्त - सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..

आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-13.06.2023 🌄
🌞दैनिक पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ मंगलवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
_______
जन्मकुंडली-कुंडली मिलान-राशिरत्न-वास्तुदोष
सटीक जानकारी-प्रभावी समाधान
_______
___आज विशेष___
आपको भी आता हो बात-बात पर गुस्सा तो
करना चाहिए निम्नलिखित उपाय…
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
आज दिनांक………………….13.06.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत………………………….. 2080
शक संवत……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन………………………………. उत्तरायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु…………………………………….. ग्रीष्म
मास……………………………………आषाढ़
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि…….दशमी प्रातः 9.29 तक / एकादशी
वार…………………………………..मंगलवार
नक्षत्र…… रेवती. अपरा. 1.33 तक / अश्विनी
चंद्र राशि…….. मीन. अपरा. 1.33 तक / मेष
योग…….. सौभाग्य. प्रातः 5.54 तक / शोभन
करण…………………. विष्टि. प्रातः 9.29 तक
करण………… बव. रात्रि. 9.05 तक / बालव
_______
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
_______
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर – 5 मिनट—–अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
_______
सूर्योदय…………………. प्रातः 5.41.50 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 7.21.14 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………13.39.24
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 10.20.40
चंद्रास्त…………………… 2.56.31 PM पर
चंद्रोदय……………………2.38.24 AM पर
राहुकाल.. अपरा. 3.56 से 5.39 तक(अशुभ)
यमघंट…. प्रातः 9.07 से 10.49 तक(अशुभ)
गुलिक……….. अपरा. 12.32 से 2.14 तक
अभिजित……. मध्या. 12.04 से 12.59 तक
पंचक……………… अपरा. 1.33 पर समाप्त
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)……. आज नहीं है
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार…….. गुड़ का सेवन कर यात्रा करें
__________
🌄विशिष्ट काल परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
_______
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_______
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞_
लग्न ……….. वृषभ 27°10′ मृगशीर्षा 2 वो
सूर्य……….. वृषभ 27°35′ मृगशीर्षा 2 वो
चन्द्र …………….. . मीन 25°38′ रेवती 3 च
बुध……………. वृषभ 8°25′ कृत्तिका 4 ए
शुक्र ………………. कर्क 12°40′ पुष्य 3 हो
मंगल……….. कर्क 19°23′ आश्लेषा 1 डी
बृहस्पति ……… मेष 11°40′ अश्विनी 4 ला
शनि …………. कुम्भ 13°6′ शतभिषा 2 सा
राहू *…………….. मेष 7°28′ अश्विनी 3 चो
केतु *……………… तुला 7°28′ स्वाति 1 रू
_______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_______
चंचल…………..प्रातः 9.07 से 10.49 तक
लाभ………….पूर्वा. 10.49 से 12.32 तक
अमृत…………अपरा. 12.32 से 2.14 तक
शुभ…………….अपरा. 3.56 से 5.39 तक
__________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
लाभ…………….. रात्रि. 8.39 से 9.56 तक
शुभ…….. रात्रि. 11.14 से 12.32 AM तक
अमृत.. रात्रि. 12.32 AM से 1.49 AM तक
चंचल…..रात्रि. 1.49 AM से 3.07 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.
07.33 AM तक—–रेवती—3——–च
01.33 PM तक—–रेवती—4——–ची
___राशि मीन – पाया स्वर्ण __
__________
07.31 PM तक—अश्विनी—1——–चू
01.32 AM तक—अश्विनी—2——–चे
उपरांत रात्रि तक—अश्विनी —3——-चो
__राशि मेष-पाया स्वर्ण __ ________
__आज का दिन__
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
व्रत विशेष……………………………… नहीं है अन्य व्रत………………………………. .नहीं है
दिन विशेष………………………………नहीं है
पर्व विशेष………………………………… नहीं पंचक……………………… अपरा. 1.33 तक विष्टि(भद्रा)…………………….. प्रातः 9.29 तक
खगोलीय…….. रोहिण्यां बुध. रात्रि. 4.28* पर
सर्वा.सि.योग…….. अपरा. 1.33 से रात्रि पर्यंत
अमृत.सि.योग…………………………..नहीं है
सिद्ध रवियोग………………………….. नहीं है _______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
दिनांक……………………….. 14.06.2023
तिथि……….. आषाढ़ कृष्णा एकादशी बुधवार
व्रत विशेष………. योगिनी एकादशी (सर्वेषाम्) अन्य व्रत……………………………….. नहीं है
दिन विशेष…………………………….. नहीं है
पर्व विशेष………………………………. . नहीं पंचक………………………………….. नहीं है विष्टि(भद्रा)………………………………… नहीं है
खगोलीय……………………………….. नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है
अमृत.सि.योग…………………………. नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………… नहीं है
________
___आज विशेष ___
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
________
आपको भी आता हो बात-बात पर गुस्सा तो करें निम्नलिखित उपाय…
क्या आपको भी बात-बात पर गुस्सा आ जाता है। या फिर बेवजह ही आप भड़क जाते हैं और बाद में सोचते हैं कि गुस्सा न करते तो भी चल जाता। या फिर जिस बात पर चीखे-चिल्लाए वह शांति से भी सुलझाई जा सकती थी। अगर आपका जवाब हां है तो फिर समझिए ये आर्टिकल आपके लिए ही है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाया जाए तो आपके गुस्से पर लगाम लग सकती है। आइए जानते हैं वे कौन से उपाय हैं?
(1)सुबह-सवेरे कर लें ये काम
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आता है या फिर बिना बात के ही गुस्सा आ जाता है। तो सुबह उठते ही सबसे पहले धरती मां को प्रणाम करें। इसके बाद सबसे पहले दायां पैर जमीन पर रखें। साथ ही ध्यान रखें कि बिस्तर छोड़ने के बाद कम से कम 15 मिनट तक किसी से भी बात न करें। मान्यता है कि ऐसा नियमित रूप से करने से गुस्सा शांत हो जाता है।
सूर्यग्रहण के नियम : ग्रहण के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, बचेंगे अशुभ प्रभावों से
(2)नियमित रूप से करें ये काम
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुस्सा कम करने के लिए घर में या फिर अगर आप वर्किंग हैं तो अपने कार्यक्षेत्र में भी साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। ध्यान रखें अगर आसपास गंदगी हो तो गुस्सा और बढ़ता है। इसके अलावा नियमित रूप से सूर्यदेव को जल अर्पित करें। साथ ही घर में सुबह-शाम दोनों समय पूर्व दिशा में दीपक जलाएं। यह उपाय भी गुस्सा कम करता है।
(3)यह उपाय भी कम करते हैं गुस्सा
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिन जातकों को भी अधिक गुस्सा आता है उन्हें घर-परिवार और कार्यक्षेत्र में कभी भी स्त्रियों का अपमान नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही हनुमानजी की उपासना करें और हनुममान चालीसा का भी पाठ करें। कोशिश करें कि जितना हो सके लाल रंग का प्रयोग कम से कम ही करें।
इन जातकों को मिल जाती है जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति, जानें क्या है रहस्य
(4)ये उपाय भी आजमा सकते हैं आप
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जितना हो सके आसपास चंदन की खुशबू का प्रयोग करें। फिर चाहे वह टैल्क हो, परफ्यूम हो, धूपबत्ती या फिर अगरबत्ती। कोशिश करें कि चंदन का ही प्रयोग करें। मान्यता है कि इसके प्रयोग से राहु दोष से भी राहत मिलती है। साथ ही गुस्सा भी शांत होता है। इसके अलावा रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य दें, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना हरगिज न भूलें। कहते हैं कि ऐसा नियमित किया जाए तो गुस्सा अपने आप कम होने लगता है।
_______
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
_______
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तुदोष आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
_______
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर जरूरत पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
जीवन में सुख का महत्व जानने के लिये दुःख का सामना होना भी जरूरी है, तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह) आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो) आज आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही झहै और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी से दूर नहीं हो सकेंगे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते) आज आप आफिस के अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल
पाएंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आउटडोर गतिविधियां काफ़ी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप मान लीजिये कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी) आज आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द) आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।
_______
🌄✴️✴️✴️🌄
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश *
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______