प्रयागराज
जर्जर टेढ़े पोल व तार से आए दिन उड़ रहा फ्यूज विद्युत विभाग लापरवाह
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोरांव प्रयागराज विकासखंड कोरांव क्षेत्र के अंतर्गत लेडियारी विद्युत सब स्टेशन के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते खोचा फीडर से संचालित डीडी खुर्द गांव के पास बिजली के जर्जर टेढ़े पोल वह तार के कारण आए दिन फ्यूज उड़ता रहता है जिससे लोगों को समुचित विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन डी खुर्द गांव के पास ग्यारह हजार के पोल टेढ़ा होने के कारण तीनों फ्रेश तार आपस में टकराने से अजीब चिंगारी देता रहता है और आए दिन फ्यूज उड़ जाता है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल पोल को सही कराते हुए ग्यारह हजार बोल्टएज तार को सही कराने की मांग उच्च अधिकारियों से की है