जुलाई में कालेज आवंटन के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित अनशन स्थल पर युवा मंच ने अपर निदेशक को सौंपा मांग पत्र
जुलाई में कालेज आवंटन के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित
अनशन स्थल पर युवा मंच ने अपर निदेशक को सौंपा मांग पत्र
फोन पर निदेशक माध्यमिक ने दिया आश्वासन
प्रयागराज, 31/5/2023।
जुलाई के प्रथम सप्ताह में कालेज आवंटन के आश्वासन पर युवा मंच के बैनर तले टीजीटी पीजीटी अभ्यर्थियों का 3 दिनों से भीषण गर्मी में जारी आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया। आज सुबह फोन पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महेंद्र देव सिंह से युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की वार्ता के क्रम में उनके निर्देश पर अपर शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अनशन स्थल पर अभ्यर्थियों से मांग पत्र लिया और जून अंतिम सप्ताह में काउंसिल व जुलाई प्रथम सप्ताह में कालेज आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया गया। निदेशक द्वारा भी फोन पर अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया कि हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन किया जाएगा। बता दें कि टीजीटी पीजीटी 2021 व 2016 के प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों के मामले में माननीय हाईकोर्ट द्वारा स्पेशल अपील संख्या 679/2022 दिनांक 11/11/2022, रिट ए संख्या 14121/2022 दिनांक 29/09/2022 और Contempt APPLICATION (CIVIL) No. 3081/ 2024 date 28.04.2023. में पारित आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा कि नियमावली के तहत प्रतीक्षा सूची में विज्ञापित सीटों के सापेक्ष 25 % सीटें रिक्त रह गए पदों को भरा जा सकता है। माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद हजारों चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे हैं । संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा रोजगार अधिकार अभियान में भी इसे मुद्दा बनाया। आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जनदबाव में अधिकारियों द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन का आश्वासन देना पड़ा है अगर अगर वादाखिलाफी हुई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार के सवाल पर 5 जून को ऐनीबेसेंट स्कूल, छोटा बघाड़ा में महत्वपूर्ण मीटिंग भी बुलाई गई है। क्रमिक अनशन में युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, विजया नन्द त्रिपाठी,ओम प्रकाश मिश्र , जितेन्द्र सरोज, सतीश कुमार सिंह,संजू देवी ,अमरेश पटेल,संजय सिंह,दीक्षा भारद्वाज, अरविंद कुमार कन्नौजिया,मनीष गंगवार,ओम प्रकाश शुक्ला, समेत अन्य युवा मौजूद रहे।
भवदीय
अनिल सिंह अध्यक्ष युवा मंच
945150568