प्रयागराज

जूनियर खेलो-इंडिया खो-खो लीग में प्रयागराज की दो बेटियां का हुआ चयन

आज से इंदौर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया खो खो लीग प्रतियोगिता में प्रयागराज की दो बेटियां भी प्रतिभाग करेंगे

जूनियर खेलो-इंडिया खो-खो लीग में प्रयागराज की दो बेटियां का हुआ चयन

*प्रयागराज* आज से इंदौर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया खो खो लीग प्रतियोगिता में प्रयागराज की दो बेटियां भी प्रतिभाग करेंगे

प्रयागराज दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

26 से 28 अगस्त 2023 तक इंदौर में आयोजित हो रही जूनियर खेलो इंडिया खो-खो लीग में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से प्रयागराज जनपद की दो बालिकाएं श्रेया तिवारी एवं सुरुचि कुमारी प्रतिभा करेंगी दोनों बालिकाएं कार्तिक फिजिकल ट्रेनिंग एवं बी.पी स्पोर्ट्स अकादमी प्रयागराज के प्रशिक्षक रंजीत कुमार चौरसिया की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक अरुण प्रताप सिंह जी ने बताया कि इसके अलावा भी बहुत ढेर सारी बालक/बालिकाएं अकादमी में अभ्यास कर रही हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निरंतर प्रतिभाग कर रही हैं इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक को बधाई देने वालों में काफिया बानो (प्रधानाचार्य राजकीय महिला ट्रेनिंग कॉलेज), मोहम्द आसिफ, रूपेंद्र सिंह (कबड्डी प्रशिक्षक ),डॉक्टर सत्यवती, श्री आशीष कुमार कनौजिया(वॉलीबॉल प्रशिक्षक ), सत्यदेव यादव (ताइक्वांडो प्रशिक्षक ), मिथुन कुमार, शशांक कुशवाहा, कमला शंकर मौर्य अंकित कनौजिया आदि सम्मिलित रहे l