जेई के लापरवाही से नहीं बदला जा रहा मिश्रपुर गांव का जला हुआ ट्रांसफार्मर
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोरांव प्रयागराज। तहसील कोरांव के मिश्रपुर गांव में हफ्तों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण ग्रामीणों को इस भयंकर गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसा कि उक्त गांव का ट्रांसफार्मर जलने के बिजली से पंखा, कूलर चलाना तो दूर बल्ब की रोशनी भी दूभर हुई पड़ी है। ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा आनलाइन प्रक्रिया तो कर दी गई है किन्तु उसमें जेई के लापरवाही के चलते रिपोर्ट नहीं लगाई जा रही जिसके कारण ट्रांसफार्मर बदले जाने की जिल्लते ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है। इस भयंकर तापमान में गर्मी से परेशान लोगों के लिए बिजली कटौती को रोकने एवं जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने को लेकर एक ओर जहां सूबे के मुखिया सख्त हुए पड़े हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय अधिकारियों के लापरवाही के चलते न तो जले हुए ट्रांसफार्मर जल्दी बदले जा रहे हैं और न ही बिजली कटौती पर कोई विराम लग रहा है जिसके कारण जनता में रोष भी व्याप्त है। हफ्तों से जले ट्रांसफार्मर के न बदले जाने को लेकर एक ओर जहां ग्रामीणों में स्थानीय जेई के प्रति आक्रोश है वहीं दूसरी ओर उक्त विभागीय अधिकारियों के कारण सरकार की छवि भी धूमिल होती नजर आ रही है। उक्त प्रकरण को लेकर जब एक्सीएन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह जेई से कहकर जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवाने का काम करेंगे।