प्रयागराज

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत, चार घायल

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव तहसील के अंतर्गत बरहुला गांव में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत पलट गया। जिसमें 2 महिला समेत तीन की मौत हो गई, तथा 4 लोग की स्थिति नाजुक बनी है। घायलों को सीएचसी कोरांव से एस.आर.एन. अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। कोरांव पुलिस के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा कला गांव से शनिवार के दिन पूर्व प्रधान शिव फल के ट्रैक्टर ट्राली से कुछ लोग बर्थडे पार्टी(बधाव) लेकर साजी निवासी रामकिशन के घर गए थे। रामकिशन के पोते के यहां से बधाव पहुंचाने के बाद, सभी लोग अपने गांव लौट रहे थे, कि अचानक रात में तकरीबन 9:00 बजे के आसपास बरहुला में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली समेत नहर में पलट गया। तथा ट्रैक्टर की ट्राली में बैठे लोग दब गए। लोगों की चीख भरी आवाजें सुनी गई जिस पर गांव के आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों के सूचना के अनुसार मौके पर कोरांव पुलिस और एंबुलेंस पहुंची अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी समस्या आई ,फिर भी किसी तरीके से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पहुंचाया गया ,जहां पर 3 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार रीता देवी 30 वर्ष पत्नी बुद्धसेन ,सुमन देवी 28 वर्ष पत्नी अनिल कुमार ,आशीष 20 वर्ष पुत्र मिश्रीलाल को डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। तथा लालता 21 वर्ष हरेराम 45 रामचंद्र 60 वर्ष और शिवकुमारी 55 वर्ष की हालत नाजुक बनी हुई। जिनका उपचार एस.आर.एन. प्रयागराज में चल रहा है इस हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।