ट्रैक्टर ने बाइकसवार को मारा धक्का, बच्ची सहित युवक की मौत, पत्नी घायल
ट्रैक्टर ने बाइकसवार को मारा धक्का, बच्ची सहित युवक की मौत, पत्नी घायल
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोरांव प्रयागराज। थाना कोरांव के रामगढ़ अयोध्या चौकी अन्तर्गत क्षेत्र के अयोध्या गांव में ही एक बाइकसवार युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने के कारण अपनी एक वर्षीय बच्ची के साथ मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आकाश कुमार पुत्र रामचंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी बादपुर माण्डा जो कि अपनी पत्नी सोनिया देवी एवं एक वर्ष की बच्ची मुस्कान के साथ गजाधरपुर ससुराल आया हुआ था उसके बाद वहां से वह अपनी बहन के घर अयोध्या में ही घनश्याम निषाद के घर जा रहा था कि रास्ते में ही अयोध्या से रामगढ़ जाने वाली सड़क पर सरिया एवं सीमेंट लादकर उधर ही जा रहे ट्रैक्टर से पास लेकर आगे ही निकल रहा था कि पिछे से ट्रैक्टर का धक्का लगने पर वह अपने बच्ची मुस्कान समेत गिर गया और दोनों के ऊपर ट्रैक्टर की पहिया चढ़ जाने से दोनों का मौके पर ही मौत हो गई एवं पत्नी को घायल अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन मौके पर आए और विलख विलख कर विलाप करते देखे गए। घटना स्थल पर मौजूद इलाकाई पुलिस मामले को शांत कराने में लगी हुई थी। घटना स्थल से मृतकों का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए जब थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने पिता रामचंद्र से सहमति ली तो उन्होंने पहले तो हां कह दिया और जब पुलिस प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में रखना शुरू किया तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिससे नाराज पुलिस भी लाठी चार्ज करने पर विवश हुई। अंत में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना में संलिप्त ट्रैक्टर को थाने उठा लाए।