डाक विभाग आयोजित कर रहा बच्चों की स्कालरशिप प्रतियोगिता

डाक विभाग आयोजित कर रहा बच्चों की स्कालरशिप प्रतियोगिता
डाक विभाग भारत सरकार द्वारा दीन दयाल स्पर्श योजना 2023 स्कालरशिप स्कीम की क्विज परीक्षा प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रयागराज मण्डल द्वारा दिनांक 30-9-2023 (शनिवार ), समय:- 11:00 बजे से 12:00 बजे,स्थान :- प्रधान डाकघर सिविल लाइन प्रयागराज मे आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रयागराज के स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं जो क्लास 6 से 10 तक विद्यार्थी ही भाग ले सकते है, प्रतियोगिता मे डाक विभाग एवं डाक टिकटो से सम्बंधित एवं जी के., करेंट अफेयर, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, स्पोर्ट्स/ कल्चर, फिलटेली, से सम्बंधित प्रश्न होंगे, जो बच्चे इस परीक्षा मे पास एवं चुने गये बच्चों को डाक विभाग के तरफ से बच्चे को रूपया 500/- प्रतिमाह एक वर्ष तक स्कालरशिप दिया जायेगा.
प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागी से अनुरोध है की परीक्षा स्थान पर निर्धारित समय पर आना होगा..
सम्पूर्ण जानकारी के लिये इंचार्ज फिलटेली ब्यूरो प्रधान डाकघर प्रयागराज राजेश वर्मा, मो.न.9628999982 से कर सकते है.
सूचनाकर्ता
राजेश वर्मा
इंचार्ज फिलेटालिक ब्यूरो
प्रधान डाकघर प्रयागराज