तमिलनाडु के मंत्री के बयान को लेकर विश्व हिंदू महासंघ की ओर से की गई कड़ी आलोचना

तमिलनाडु के मंत्री के बयान को लेकर विश्व हिंदू महासंघ की ओर से की गई कड़ी आलोचना
प्रयागराज।
सिविल लाइन स्थित हनुमान निकेतन के प्रांगण में आज
विश्व हिंदू महासंघ की हुई एक बैठक में संगठन के बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक सोशल मीडिया प्रभारीने कहा कि पदाधिकारी आर के सिंह ने तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करने तथा उसे समाप्त करने के बयान को लेकर कड़ी आलोचना की है। आर के सिंह ने आज बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि स्टैलिन देश विरोधी धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की माँग की है। आर के सिंह ने अपने दिये बयान में बोला कि युवा मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए गए बयान से यह साफ़ है कि इनकी मंशा देश से सनातन धर्म को पूरी तरह से ख़त्म करना है। आर के सिंह नें अपने बयान में यह भी बोला कि *मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगा कर, सनातन विरोधी नफ़रत बेच रहे हैं* जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
विश्व हिंदू महासंघ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मंत्री उदयनिधि स्टैलिन से कार्यवाही की माँग किया है। बैठक का संचालन मोहित श्रीवास्तव ने किया..धनबाद ज्ञापित अवंतिका वर्मा द्वारा किया गया
बैठक में अतुल देहदानी, कुबेर वर्मा, पाउंड्रिक सिंह, जितेंद्र सिंह, दिव्या शुक्ला, आरती केसरवानी आदि मौजूद थे ।