तहसील कोरांव के तरांव गांव में उपजिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद सरकारी जमीनों को खाली कराने में कुछ कर्मचारी अक्षम से दिख रहे हैं।
जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद नहीं खाली कराए जा रहे तरांव गांव में जमीन

जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद नहीं खाली कराए जा रहे तरांव गांव में जमीन
कोरांव प्रयागराज। तहसील कोरांव के तरांव गांव में उपजिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद सरकारी जमीनों को खाली कराने में कुछ कर्मचारी अक्षम से दिख रहे हैं। जैसा कि 830 चकमार्ग व 831 खादगड्ढा की जमीन को खाली कराने के लिए तहसील प्रशासन से शिकायत की गई। जिस पर हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट भी लगाया गया और उस रिपोर्ट के आधार पर कब्जा करने वाले दबंग किस्म के व्यक्ति से खाली कराने के लिए उपजिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी संजय खत्री द्वारा आदेशित तो कर दिया गया किन्तु तहसील के कुछ कर्मचारी लेन देन के चक्कर में रुके पड़े हैं। इसी तरह उक्त दबंग द्वारा 525 तालाब पर भी कब्जा किया हुआ पड़ा है जिसकी भी शिकायत तहसील प्रशासन से की जा चुकी है। जब तहसील के कुछ कर्मचारी अपने मातहतों के आदेशों का पालन सुविधा शुल्क के कारण करने में असमर्थ हुए पड़े हैं तो आखिर क्यूं न राजस्व के मामले विवादों के घेरे में रहे।