प्रयागराज

थाना कीडगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज अवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह: संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

थाना कीडगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 195/2023 धारा 392 भा0द0वि0 से सम्बंधित 01 वांछित अभियुक्त मोहित अग्रहरि पुत्र राम विलाश अग्रहरि निवासी 593 गड़हिया नयी बस्ती थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 21.09.2023 को सेवा समिति इण्टर कालेज रामबाग थाना क्षेत्र कीडगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से लूट का 01 पर्स, 1000 रू0 व UDID दिव्यांग कार्ड बरामद किये गये। घटना से सम्बंधित आटो रजिस्ट्रेशन नं0 UP70CT3088 को अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मोहित अग्रहरि पुत्र राम विलाश अग्रहरि निवासी 593 गड़हिया नयी बस्ती थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज, उम्र 26 वर्ष।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 195/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*बरामदगी का विवरण-*
01 अदद पर्स, 1000 रू0 व UDID दिव्यांग कार्ड तथा घटना से सम्बंधित आटो रजिस्ट्रेशन नं0 UP70 CT 3088

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 रवि सिंह, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 सोनू चौधरी व का0 अमित कुमार पाल, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।