थाना कीडगंज पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
थाना कीडगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 117/2023 धारा 379 भादंवि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण 1. कल्लू उर्फ बैक गेयर पुत्र दिलीप निवासी गल्ला मण्डी के पास झोपड़ पट्टी थाना दारागंज जनपद प्रयागराज व 2. पंकज गौतम पुत्र स्व0 चिरौजी लाल निवासी पूरा पड़ाइन झोपड़ पट्टी परेड ग्राउण्ड थाना दारागंज जनपद प्रयागराज को पहलवान बाबा मंदिर के पास थाना क्षेत्र कीडगंज से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादंवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. कल्लू उर्फ बैक गेयर पुत्र दिलीप निवासी गल्ला मण्डी के पास झोपड़ पट्टी थाना दारागंज जनपद प्रयागराज
2. पंकज गौतम पुत्र स्व0 चिरौजी लाल निवासी पूरा पड़ाइन झोपड़ पट्टी परेड ग्राउण्ड थाना दारागंज जनपद प्रयागराज
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 117/2023 धारा 379/411 भादंवि0, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
*बरामदगी-*
चोरी का 01 काला पर्स(काला रंग), 405 रुपये
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 राजूकृष्ण सिंह, प्रभारी चौकी बैरहना, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. हे0का0 कसीम खाँ, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
3. हे0का0 मो0 खालिद खान, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
4 .का0 अनिकेत सिंह, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज