थाना कोरांव पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्ता

थाना कोरांव पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी के 12450/- रूपये बरामद
कोरांव प्रयागराज
थाना कोरांव पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 204/2023 धारा 380 भा0द0वि0 के वांछित 02 अभियुक्त1. अन्जान कुमार उर्फ पेठा पुत्र हर विलास निवासी ग्राम नथउपुर सिकरो थाना कोरांव प्रयागराज 2. विजय कुमार उर्फ रचके पुत्र हर विलास निवासी ग्राम नथउपुर सिकरो थाना कोरांव प्रयागराज को आज दिनांक 16/08/2023 को ग्राम नथाऊपुर के पास थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया ।अभि0 अन्जान कुमार उर्फ पेठा उपरोक्त के कब्जे से चोरी के 6700/- रूपये व अभि0 विजय कुमार उर्फ रचके उपरोक्त के कब्जे से चोरी के 5750/- रूपये बरामद किये गये । नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. अन्जान कुमार उर्फ पेठा पुत्र हर विलास निवासी ग्राम नथउपुर सिकरो थाना कोरांव प्रयागराज, उम्र करीब 27 वर्ष ।
2. विजय कुमार उर्फ रचके पुत्र हर विलास निवासी ग्राम नथउपुर सिकरो थाना कोरांव प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 204/2023 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास-*
*अन्जान कुमार उर्फ पेठा उपरोक्त*
1. मु0अ0सं0 150/2015 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0 69/2016 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना कोरांव प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0 1545/2016 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी प्रयागराज
4. मु0अ0सं0 351/2017 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
5. मु0अ0सं0 364/2017 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी प्रयागराज
*विजय कुमार उर्फ रचके उपरोक्त*
मु0अ0सं0 116/2022 धारा 323/452/504/506 भा0द0वि0 थाना कोरांव प्रयागराज
*बरामदगी का विवरण-*
चोरी के 12450/- रूपये
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 अनुज राय थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
2. उ0नि0 ब्रजेश सिंह थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
3. का0 राज कुमार राय थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
4. का0 राहुल राठौर थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
*मीडिया सेल यमुनानगर जोन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज*