थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 अदद अवैध देशी बम बरामद
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा् मिश्रा की रिपोर्ट
थाना नैनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राज गौड पुत्र स्व0 संतोष गौड निवासी मुण्डीचक थाना नैनी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष को इन्दलपुर रोड पर स्थित कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 04 अदद अवैध देशी बम बरामद किये गये। । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नैनी में मु0अ0सं0 208/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त -*
राज गौड पुत्र स्व0 संतोष गौड निवासी मुण्डीचक थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण -*
मु0अ0सं0 208/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना नैनी प्रयागराज ।
*अपराधिक इतिहास –*
1.मु0अ0सं0 411/19 धारा 380/457/411/414 भा.द.सं.थाना नैनी प्रयागराज।
2.मु0अ0सं0 375/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना नैनी प्रयागराज।
*बरामदगी का विवरण -*
04 अदद अवैध देशी बम
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -*
1.उ0नि0 उपेन्द्र कुमार तिवारी थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.का0 संजय कुमार यादव थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।
3.का0 आदित्य कुमार थाना नैनी कमिश्ररेट प्रयागराज ।