प्रयागराज

दसहरे मेले में उमड़ी भीड़, दर्शनार्थियों ने किया मां के दर्शन

दसहरे मेले में उमड़ी भीड़, दर्शनार्थियों ने किया मां के दर्शन

कोरांव प्रयागराज। नगर पंचायत कोरांव में सजे दुर्गा पूजा पण्डालों में नवमी के अंतिम दिन भारी भीड़ देखने को मिली। ब्लाक रोड हनुमान मंदिर में स्थापित मां की झांकी एवं साथ ही साथ गुरुद्वारे व संस्कृत पाठशाला में एक दूसरे से सजावटी और आकर्षण की होड़ देखने को मिली। मेले की तैयारियां जोरों से की गई डीजे एवं साउंड की भारी व्यवस्था देखने को मिला एक गाड़ी में चार चार डीजे दिखाई पड़े कौन किस पर भारी रहेगा यह होड़ देखने को मिला। मेलें में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित पूरी कोरांव पुलिस मुस्तैद दिखी। दूर दूर से लोग मेले की झांकियां देखकर आनंदित होते देखे गए। आकर्षक लाइटिंग की चकाचौंध लोगों को मन मोहने का काम कर रही थी तो वही दूसरी ओर मां के दर्शन करने का सौभाग्य भी प्राप्त हो रहा था। पण्डालों में आयोजकों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। जिसका भक्तों द्वारा माथे लगाते हुए ग्रहण किया जाता रहा। लोगों ने माता के दर्शन तो किए ही साथ में बच्चों के खिलौने, मिठाइयां एवं अनेक प्रकार की खरीदारी भी करते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी विनोद कुमार अपने पूरी टीम के साथ मुस्तैद रहे और भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों का भी पूरी तरह से नगर बाजार में जाने से प्रतिबंधित कर दिया। इतने बड़े धार्मिक आयोजन में किसी भी तरह का खलल पैदा न हो यह उनकी पहली प्राथमिकता बनी रही। पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार के पहले गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज के पास रस्सी लगाकर वाहनों को अंदर प्रवेश करने से रोकने का काम किया जिससे मेलें में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो सके।