देवीबांध गांव में बंद रहा सार्वजनिक शौचालय, एडीओ पंचायत किया निरीक्षण

देवीबांध गांव में बंद रहा सार्वजनिक शौचालय, एडीओ पंचायत किया निरीक्षण
कोरांव प्रयागराज। विकासखण्ड कोरांव के देवीबांध गांव में लगातार शिकायतों पर जब एडीओ पंचायत दिनेश चन्द्र पाठक गांव के विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें सार्वजनिक शौचालय बंद मिला और साथ में कुछ लोगों का शौचालय भी आधा अधूरा मिला। हमेशा से उक्त गांव के प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता आया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान अपने मनमाना तरीके से कार्य कराता है और जो शिकायत की बात करता है तो उसको धमकी देते हुए कहता है कि जाओ जिससे शिकायत करना है कर लो उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। सार्वजनिक शौचालय बंद मिलने पर एडीओ पंचायत दिनेश चन्द्र पाठक ने प्रधान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर अब दुबारा शिकायत मिला और उसके किसी कार्य में अनियमितता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। एडीओ पंचायत के निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से अभिषेक पाण्डेय, आचार्य नाजू पाण्डेय, अमित पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, हेमंत पाण्डेय, आशीष, रमेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।