प्रयागराज

देश अपना स्वच्छ और साफ हो, इस नेक कार्य में सबका साथ हो

प्रयागराज अवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह: संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

देश अपना स्वच्छ और साफ हो,
इस नेक कार्य में सबका साथ हो

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के सौजन्य से* चौथे रविवार को कार्यक्रम अधिकारी – *सौरभ यादव के नेतृत्व में* श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर पर “हमारी माटी,हमारा देश” के तहत् भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसमें नवांगतुक सदस्य *अजय पाण्डेय ने* कहा, कि हम संस्थान के स्वच्छता अभियान सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर आज जुड़करके भविष्य में अपना योगदान समाज में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का भागीरथ प्रयास करूंगा।

अध्यक्ष *संतोष तिवारी एवं सचिव कुंवर जी तिवारी ने कहा*, कि हम अकेले किसी भी कार्य को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकते हैं। “हर भारतवासी का यह अभियान, स्वच्छ भारत हमारा स्वाभिमान” के अनुसार हमें जागरूक होना अति आवश्यक है। जिससे हमारे देश, प्रदेश एवं जिला, मोहल्ला सभी स्थानों पर स्वच्छता ही स्वच्छता नजर आए।

कार्यक्रम में सर्वश्री *मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, सुबेंदु घोष, ऋषि दीक्षित, आत्म प्रकाश यादव, संदीप सिंह, गोविंद सिंह, विनोद गुरानी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, धीरज राजवानी, सुधीर मिश्रा, बब्रुवाहन सिंह, आदर्श पाल, अभिषेक यादव, तुलसी तिवारी, आर्यन यादव, उज्जवल यादव, गौरव यादव, निर्मल कुशवाहा, प्रवीण तिवारी, गणेश प्रसाद अग्रवाल,रवि पटेल,विनय कुमार सिंह, आशीष शर्मा* आदि उपस्थित रहे।