देश में संविधान बचाने की जरूरत: खाबरी
देश में संविधान बचाने की जरूरत: खाबरी
प्रयागराज दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
प्रयागराज: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। आलोपीबाग स्थित पटेल सेवा संस्थान में संविधान बचाओ संकल्प सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को संविधान बचाने के लिए आगे आना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि जिले से शुरू हुई संकल्प सभा अगले 60 दिनों में पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी। वहीं आरोप लगाते हुए कहा की देश में मोदी सरकार भारत के संविधान को ही बदलना चाहती है। नरेंद्र मोदी व अमित शाह अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को मिल रहे आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता को संविधान बचाने के लिए आगे आना चाहिए। वहीं संगठन की मजबूती के लिए जिला शहर कमेटी को बूत स्तर पर कमेटी बनाने के लिए भी कहा। इस दौरान अध्यक्षता शहर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान, संचालन यमुनापार अध्यक्ष अरुण तिवारी और समापन आभार गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव ने किया।
इस मौके पर: संजय तिवारी, वसीम अंसारी, उज्वल शुक्ला, करमचंद बिन्द, हसीब अहमद, राजेश राकेश, सत्या पाण्डेय, सुभाष यादव, धर्मेंद्र निषाद, रईस अहमद, अल्पना निषाद, ओपी तिवारी, दिनेश सोनी, रामकिशुन पटेल, अरशद अली, राममनोरथ सरोज, आर०के गौतम, शाहनवाज़ असलम, राकेश पटेल, नयन कुशवाहा, लाल सिंह पटेल, निशांत रस्तोगी, राकेश श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह पटेल, समीर पासी, संजय पासी, दिवाकर भारतीय, मो०हसीन, तबरेज़ अहमद समेत आदि लोग मौजूद रहें।