प्रयागराज

दैनिक पंचांग एवं दैनिक राशिफल

भगवान शिव और रुद्राक्ष का अनोखा है संबंध धारण करने नियम और सावधानियां

*🌻🌻🪔🪔जय माता दी प्रयागराज धार्मिक सभ्य समाज बागेश्वर धाम सरकार जय मां विंध्यवासिनी शिव रहस्य ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः आस्था धर्म  आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-17.07.2023🌄
🌞दैनिक पंचांग एवं दैनिक राशिफल🌞
*शुभ सोमवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️75.00✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
___________________________________
___________________________________
_____________आज विशेष_____________
भगवान शिव और रुद्राक्ष का अनोखा है संबंध
धारण करने नियम और सावधानियां
___________________________________
__________दैनिक पंचांग विवरण_________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________

आज दिनांक………………….17.07.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत………………………….. 2080
शक संवत……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन…………………………….. दक्षिणायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु……………………………………… वर्षा
मास…………………………….. प्रथम् श्रावण
पक्ष……………………………………… कृष्ण
तिथि…अमावस्या. रात्रि.12.01* तक/प्रतिपदा
वार………………………………….. सोमवार
नक्षत्र……….पुनर्वसु. रात्रि. 5.11* तक / पुष्य
चंद्र राशि…….मिथुन. रात्रि. 10.32 तक / कर्क
योग……… ..व्याघात्. प्रातः 8.56 तक / हर्षण
करण…………….. चतुष्पद्. प्रातः 11.02 तक
करण…….नाग. रात्रि. 12.01* तक / किंस्तुघ्न
____________________________________
____________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
___________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर – 5 मिनट—–अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
___________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 5.52.21 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 7.22.41 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………13.30.19
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 10.30.07
चंद्रोदय……………………6.23.49 AM पर
चंद्रास्त…………………… 7.26.48 PM पर
राहुकाल….. प्रातः 7.34 से 9.15 तक(अशुभ)
यमघंट.. प्रातः 10.56 से 12.38 तक(अशुभ)
गुलिक………….. अपरा. 2.19 से 4.00 तक
अभिजित……… मध्या. 12.11 से 1.05 तक
पंचक…………………………………..नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)…….. आज नहीं है
दिशाशूल………………………….. पूर्व दिशा
दोष परिहार…….. दूध का सेवन कर यात्रा करें
__________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
_______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
___________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
___________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
___________________________________
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️
___________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
___________________________________

भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________________________________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
_____🕉️✡️✡️✡️✡️✡️✡️✡️🕉️_____
🌄✴️✴️✴️✴️✴️🌄
__________________________________
लग्न ………… मिथुन 29°32′ पुनर्वसु 3 हा
सूर्य……………… कर्क 0°2′ पुनर्वसु 4 ही
चन्द्र ……….. .मिथुन 21°38′ पुनर्वसु 1 के
बुध………….कर्क 16°48′ आश्लेषा 1 डी
शुक्र …………………सिंह 3°45′ मघा 2 मी
मंगल……………… सिंह 9°49′ मघा 3 मू
बृहस्पति …………मेष 17°35′ भरणी 2 लू
शनि *………कुम्भ 12°26′ शतभिषा 2 सा
राहू *…………….. मेष 5°40′ अश्विनी 2 चे
केतु *………………..तुला 5°40′ चित्रा 4 री
___________________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
चौघड़िया (दिन-रात)******केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
___________________________________
अमृत…………….प्रातः 5.52 से 7.34 तक
शुभ…………….प्रातः 9.15 से 10.56 तक
चंचल………….अपरा. 2.19 से 4.00 तक
लाभ……………अपरा. 4.00 से 5.41 तक
अमृत…………….सायं. 5.41 से 7.23 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
___________________________________
चंचल……… सायं-रात्रि. 7.23 से 8.41 तक
लाभ…….रात्रि. 11.19 से 12.38 AM तक
शुभ……रात्रि. 1.57 AM से 3.15 AM तक
अमृत….रात्रि. 3.15 AM से 4.34 AM तक
चंचल….रात्रि. 4.34 AM से 5.53 AM तक
___________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
___________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
___________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
___________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
___________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
___________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
___________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.

09.14 AM तक—पुनर्वसु—-1——–के
03.52 PM तक—पुनर्वसु—-2——-को 10.32 PM तक—पुनर्वसु—-3——–ह

_________राशि मिथुन – पाया चांदी_______
__________________________________

05.11 AM तक—पुनर्वसु—-4——-ही
उपरांत रात्रि तक——पुष्य—-1——-हू

_________राशि कर्क – पाया चांदी_______ ___________________________________
____________आज का दिन____________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
__________________________________
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष……. श्रावण रुद्राभिषेक कर्म जारी
दिन विशेष…………………देवपितृ अमावस्या
दिन विशेष……………… सोमवती अमावस्या
पर्व विशेष………………. हरियाली अमावस्या पंचक………………………………… नहीं है विष्टि(भद्रा)………………………………. नहीं है
खगोलीय……………………………… नहीं है
सर्वा.सि.योग…..रात्रि. 5.11* से सूर्योदय तक
अमृत.सि.योग……………………….. .नहीं है
सिद्ध रवियोग………………………… नहीं है ___________________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
___अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________

दिनांक………………………..18.07.2023
तिथि…………….. श्रावण शुक्ला 1 मंगलवार
व्रत विशेष……………………………..नहीं है अन्य व्रत……………………………….नहीं है
दिन विशेष……. श्रावण रुद्राभिषेक कर्म जारी
दिन विशेष….. श्री पुरुषोत्तम अधिमास प्रारंभ
पर्व विशेष……………………………. नहीं है पंचक………………………………… नहीं है विष्टि(भद्रा)………………………………. नहीं है
खगोलीय…………………………….. .नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है
अमृत.सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग………………………… नहीं है
___________________________________
_____________आज विशेष ____________
_____✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_____
____________________________________

भगवान शिव और रुद्राक्ष का अनोखा है संबंध: इसे धारण करने से पहले जान लें नियम और सावधानियाँ!

हालांकि हर एक रत्न की तरह यदि रुद्राक्ष को भी गलत तरीके, गलत दिन, गलत विधि से धारण किया जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में अनुकूल की जगह प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगते हैं। ऐसे में आज अपने इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि सावन के महीने में यदि आप रुद्राक्ष धारण करने का विचार बना रहे हैं तो आपको किन नियमों का पालन करना होगा, आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा, और साथ ही इसे धारण करने की सही विधि क्या है।

भगवान शिव और रुद्राक्ष का संबंध

सबसे पहले सवाल उठता है कि, आखिर रुद्राक्ष और भगवान शिव का रिश्ता क्या होता है? ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बात करें तो रुद्राक्ष के बारे में कहा जाता है कि इसमें साक्षात महादेव वास करते हैं। यही वजह है कि रुद्राक्ष और महादेव का संबंध अटूट माना गया है।

इसी मान्यता के चलते धार्मिक दृष्टिकोण से भी रुद्राक्ष को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते हैं रुद्राक्ष की पूजा करने, जप करने और इसे धारण करने से मनुष्य को करोड़ों पुण्य की प्राप्ति होती है। विशेष तौर पर सावन के पावन महीने में रुद्राक्ष की आराधना करना और उसे धारण करना बेहद शुभ माना गया है।

सावन में रुद्राक्ष धारण करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

कहा जाता है कि रूद्राक्ष हमेशा लाल रंग के ही धागे में धारण करना चाहिए। इसके अलावा यदि आप सावन के महीने में रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं तो सावन महीने के सोमवार का दिन या फिर शिवरात्रि का दिन इसके लिए बेहद ही शुभ माना गया है। रुद्राक्ष धारण करने से पहले इसे शिवलिंग के समक्ष रख दें और शिव मंत्रों का जाप करें और तब इसे धारण करें।

रुद्राक्ष का महत्व: रुद्राक्ष को न केवल भगवान शिव का सबसे खास और प्रिय आभूषण कहा जाता है बल्कि ऐसी भी मान्यता है कि जिस घर में रुद्राक्ष की नियमित रूप से पूजा की जाती है वहां आरोग्य का वास होता है। रुद्राक्ष, धारण करने वाले व्यक्ति को दीर्घायु प्रदान करता है। इसके अलावा इसे धारण करने से मन को शांति मिलती है और मानसिक परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है। समस्याएं हृदय रोग की हो या फिर अशुभ ग्रहों के प्रभाव की रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति को इन मुद्दों पर भी लाभ प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ रुद्राक्ष व्यक्ति के तेज और ओज में वृद्धि कराता है और पापों का नाश करता है।

रुद्राक्ष धारण करने की सही विधि
यदि आप भी सावन के महीने में रुद्राक्ष धारण करने जा रहे हैं तो उससे पहले उसकी सही विधि जान लें:

रुद्राक्ष धारण करने से पहले उसे विधिवत अभिमंत्रित करना चाहिए।

इसके लिए पंचामृत के मिश्रण में रुद्राक्ष को स्नान कराएं और फिर गंगाजल से स्नान कराएं।
इसके बाद घर की पूजा वाली जगह पर या शिव मंदिर में गाय के दूध से बने शुद्ध घी का दीपक जलाएं।

अष्टगंध या फिर चंदन लेकर रुद्राक्ष को पूजा स्थल पर लाल साफ कपड़े पर रख दें।
इसके बाद हाथ में थोड़ा सा गंगाजल लेकर संकल्प लें। (हे त्रिदेव मैं (अपना नाम और गोत्र बोलें) भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्ति हेतु व मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए इस रुद्राक्ष को अभिमंत्रित कर रहा /रही हूं, यह मेरे काम में मुझे पूर्णता प्रदान करें।) ऐसा कहते हुए जल को नीचे जमीन पर छोड़ दें और इसके बाद ही रुद्राक्ष धारण करें।

रुद्राक्ष धारण करने के नियम
रुद्राक्ष धारण करने जा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, रुद्राक्ष हृदय पर, गले में, और हाथों में धारण करना चाहिए।
कलाई में रुद्राक्ष धारण कर रहे हैं तो इसमें रुद्राक्ष के 12 दाने होने चाहिए, गले में धारण कर रहे हैं तो 36 दाने होने चाहिए, और यदि आप इसे हृदय में रुद्राक्ष धारण कर रहे हैं तो 108 रुद्राक्ष के दाने धारण करने की सलाह दी जाती है।
हालांकि बहुत से लोग केवल एक रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं। ऐसे में इस बात को सुनिश्चित करें कि वह आपके हृदय तक अवश्य पहुंच रहा हो।
रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
ऐसे लोगों को सात्विक भोजन और सात्विक जीवन शैली का पालन करने की सलाह दी जाती है।
इसके साथ ही सावन के महीने में शिवरात्रि, सोमवार, और प्रदोष का दिन रुद्राक्ष धारण करने के लिए सबसे उपयुक्त बताया गया है।
यहाँ इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जो भी रुद्राक्ष धारण करने जा रहे हैं वह कहीं से भी टूटा फूटा, खंडित या कीड़े लगा हुआ हुआ न हो।
यह जानते हैं आप? तीन मुखी रुद्राक्ष को साक्षात ब्रह्मा, विष्णु, और महेश अर्थात भगवान शिव का साक्षात रूप माना गया है। ऐसे में इस रुद्राक्ष को सावन के महीने में धारण करने से व्यक्ति के जीवन में चमत्कारी बदलाव आने लगते हैं। माना जाता है कि सावन के महीने में 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करने वालों पर स्वयं त्रिदेवों की कृपा बरसने लगती है। इसके अलावा तीन मुखी रुद्राक्ष में अग्नि तत्व की प्रधानता देखी जाती है। ऐसे में इसे धारण करने वाले जातकों के विचार में शुद्धता, पवित्रता आती है और साथ ही ऐसे व्यक्तियों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होने लगती हैं।

रुद्राक्ष के बारे में ऐसी मान्यता है कि जब भगवान शिव और माता सती अलग हुए तो मां सती का वियोग भगवान शिव से सहन नहीं हुआ और उनकी आंखों से आंसू की धारा निकल पड़ी। भगवान शिव की आंखों से निकले इन्हीं आंसू से एक पेड़ का निर्माण हुआ। चूंकि रुद्र की आंखों से यह अक्ष (आँसू) निकले थे ऐसे में इससे बने पेड़ को रुद्राक्ष का नाम दिया गया। कहा जाता है रुद्राक्ष धारण करने से भगवान शिव को सती माता की याद आती है और यही वजह है कि उन्हें रुद्राक्ष बेहद ही प्रिय होता है।

राशि अनुसार कौन सा रुद्राक्ष करें धारण
मेष राशि: आपके लिए 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ रहेगा।

वृषभ राशि: आपके लिए छह मुखी रुद्राक्ष धारण करना अनुकूल रहेगा।

मिथुन राशि: आपके लिए 4 मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ परिणाम लेकर आएगा ।

कर्क राशि: 2 मुखी रुद्राक्ष आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा।

सिंह राशि: 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपके जीवन में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या राशि: आपको जीवन के विभिन्न मोर्चों पर लाभ प्राप्त करने के लिए 4 मुखी रुद्राक्ष धारण धारण करने की सलाह दी जाती है

तुला राशि: स्वास्थ्य लाभ और तमाम अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए आपको छह मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है।

वृश्चिक राशि: जीवन के हर क्षेत्र में सफलता व तरक्की के लिए 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

धनु राशि: आपके लिए पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ रहेगा।

मकर राशि: आपके व्यक्तिगत विकास के लिए सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना बेहद शुभ साबित होगा।

कुंभ राशि: मनचाही सफलता प्राप्त करने के लिए आपको 7 मुखी रुद्राक्ष पहनने की सलाह दी जाती है।

मीन राशि: पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करने से आपको महादेव का वरदान प्राप्त होगा और जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगेंगे।

जी हां रुद्राक्ष को धारण करने के साथ-साथ के यदि इसका दान भी किया जाए तो इससे व्यक्ति के सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है। माना जाता है कि रुद्राक्ष को दान करने से व्यक्ति का ऐश्वर्य बढ़ता है। हालांकि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अभिषेक, शिव पुराण कथा वाचन-श्रवण जप के बाद ही इसका दान करें। इससे दान का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।

इसके अलावा यदि आप सावन के महीने में दीपदान करते हैं तो इससे भी शुभ फल की प्राप्ति होती है। श्रावण मास में नियमित रूप से दीपदान करने से भगवान शिव की प्रसन्नता हासिल होती है।

इसके अतिरिक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन के आखिरी दिनों में गाय को हरी घास खिलाएं और गरीब लोगों को भोजन कराएं।

___________________________________
_____✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_____
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
___________________________________
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
___________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका तेज़ काम करने का तरीका आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो संभव है कि वो आहत महसूस करे। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप आशावादी बनें और जीवन के उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज अपने दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में बढ़ोतरी करेगा। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप बच्चों के साथ सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में प्रेम नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो) आज आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज का दिन जीवन-साथी के लिए ख़ुशी की वजह साबित होगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपकी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपका नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप जो भी शारीरिक बदलाव करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज के दिन सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची) आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं।
___________________________________
✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️
*✴️संकलन एवं प्रस्तुतकर्ता✴️*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश *
✴️🌾🌅✴️🌻✴️🪴🎍