प्रयागराज

दैनिक पंचांग विवरण

सोमवार को रुद्राभिषेक कर शिवाष्टक या चंद्र स्तोत्र का पाठ कर और दर्पण में चेहरा देखकर परीक्षा देने जाएं।

*🌻🌻🪔🪔जय माता दी प्रयागराज धार्मिक सभ्य समाज बागेश्वर धाम सरकार शिव रहस्य जय मां विंध्यवासिनी ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः आस्था धर्म विज्ञान  एवं आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति 🪔🪔🌻🌻*
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-26.07.2023🌄
🌞दैनिक पंचांग एवं दैनिक राशिफल🌞 *शुभ बुधवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️75.00✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
_______
शिक्षा नौकरी आजीविका विवाह भागयोन्नति
प्रामाणिक जानकारी प्रभावी समाधान
जन्मकुंडली हस्तरेखा वास्तु अनुसार
*✡️संपर्क/वाट्स एप्प-9450307673✡️*

🌄✴️✴️☀️✴️✴️🌄
_______
___आज विशेष___
अच्छे अंक प्राप्ति के सरल सहज उपाय जिन्हें
विद्यार्थी अपना कर लाभ ले सकते हैं..
_______
__दैनिक पंचांग विवरण_____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
आज दिनांक………………… 26.07.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत………………………….. 2080
शक संवत……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन…………………………….. दक्षिणायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु……………………………………… वर्षा
मास…….. प्रथम् श्रावण(पुरुषोत्तम मास जारी)
पक्ष………………………………………शुक्ल
तिथि………अष्टमी. अपरा. 3.53 तक / नवमी
वार……………………………………. बुधवार
नक्षत्र…… स्वाति. रात्रि. 1.11* तक / विशाखा
चंद्र राशि…………….. तुला. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग………… साध्य. अपरा. 2.38 तक / शुभ
करण…………………. बव. अपरा. 3.53 तक
करण…….. बालव. रात्रि. 3.56* तक / कौलव
_______
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_______
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
_______
सूर्योदय…………………. प्रातः 5.56.37 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 7.19.09 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………13.22.31
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 10.37.57
चंद्रोदय……………………1.05.43 PM पर
चंद्रास्त…………………..12.24.35 AM पर
राहुकाल… अप. 12.38 से 2.18 तक(अशुभ)
यमघंट…….प्रातः 7.37 से 9.19 तक(अशुभ)
गुलिक………….प्रातः 10.58 से 12.38 तक
अभिजित…..मध्या. 12.11 से 1.05 (अशुभ)
पंचक…………………………………..नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)…….. आज नहीं है
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार…… .तिल का सेवन कर यात्रा करें
__________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
_🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞__
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_______
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_______
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
_______
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️
_______
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_______

भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..

__________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
___🌄✴️✴️✴️✴️🌄___
लग्न …………………… कर्क 8°18′ पुष्य 2 हे
सूर्य………………….. कर्क 8°38′ पुष्य 2 हे
चन्द्र ………………… तुला 9°46′ स्वाति 1 रू
बुध…………………. सिंह 1°37′ मघा 1 मा
शुक्र *………………… सिंह 4°15′ मघा 2 मी
मंगल………सिंह 15°21′ पूर्व फाल्गुनी 1 मो
बृहस्पति ………….. मेष 18°46′ भरणी 2 लू
शनि *…………कुम्भ 11°58′ शतभिषा 2 सा
राहू *……………… . मेष 5°11′ अश्विनी 2 चे
केतु * ………………… तुला 5°11′ चित्रा 4 री
_______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
चौघड़िया (दिन-रात)**केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_______
लाभ………………प्रातः 5.57 से 7.37 तक
अमृत……………..प्रातः 7.37 से 9.17 तक
शुभ……………पूर्वा. 10.58 से 12.38 तक
चंचल…………..अपरा. 3.59 से 5.39 तक
लाभ………………सायं. 5.39 से 7.19 तक _______
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_______
शुभ……………… रात्रि. 8.39 से 9.59 तक
अमृत……………रात्रि. 9.59 से 11.18 तक
चंचल…….रात्रि. 11.18 से 12.38 AM तक
लाभ……रात्रि. 3.18 AM से 4.37 AM तक
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_______
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_______
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_______
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_______
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.

06.23 AM तक—–स्वाति—–1——रू
12.41 PM तक—–स्वाति—–2——-रे 06.57 AM तक—–स्वाति—–3——रो
01.09 AM तक—–स्वाति—–4——ता

___राशि तुला – पाया चांदी___
________

उपरांत रात्रि तक—विशाखा—–1——ती

___राशि तुला – पाया ताम्र_ _________
__आज का दिन___
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
__________
व्रत विशेष……………………………..नहीं है अन्य व्रत…………………………….. .नहीं है
दिन विशेष………….. कारगिल विजय दिवस
दिन विशेष…… .श्रावण रुद्राभिषेक कर्म जारी
दिन विशेष…….श्री पुरुषोत्तम अधिमास जारी
पंचक………………………………… नहीं है विष्टि(भद्रा)…………………………… ….नहीं है
खगोलीय……………………………… नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………………. नहीं है
अमृत.सि.योग……………………….. नहीं है
सिद्ध रवियोग…… रात्रि. 1.11* से रात्रि पर्यंत _______
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______
_अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________

दिनांक………………………. 27.07.2023
तिथि………………. श्रावण शुक्ला 9 गुरुवार
व्रत विशेष……………………………. नहीं है अन्य व्रत……………………………… नहीं है

दिन विशेष………….. CRPF स्थापना दिवस
दिन विशेष…….श्रावण रुद्राभिषेक कर्म जारी
दिन विशेष…….श्री पुरुषोत्तम अधिमास जारी
पंचक………………………………… नहीं है विष्टि(भद्रा)………………………………..नहीं है
खगोलीय……………………………… नहीं है
सर्वा.सि.योग………रात्रि. 1.28 से रात्रि पर्यंत
अमृत.सि.योग……………………….. नहीं है
सिद्ध रवियोग……………… संपूर्ण (अहोरात्र)
_______
___आज विशेष __
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
________
अच्छे अंक प्राप्ति के सरल सहज उपाय जिन्हें
विद्यार्थी अपना कर लाभ ले सकते हैं

आजकल की इस तेज रफ्तार युग में हर व्यक्ति जल्द से जल्द सफल व संपन्न हो जाना चाहता है जिसके लिए वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बड़ी से बड़ी नौकरी व आजीविका करना चाहता है। परंतु इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल अच्छी शिक्षा का होना ही आवश्यक नहीं होता बल्कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना भी जरूरी होता है। यहां कुछ सुलभ और सहज उपायों व टोटकों का विवरण प्रस्तुत है जिन्हें अपना कर कोई छात्र अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है।

परीक्षा देने जाते समय यदि छात्र को रास्ते में किसी पेड़ का पत्ता गिरता दिखाई दे, तो उसे जमीन पर गिरने से पहले ही पकड़ कर अपनी जेब या बैग में रख ले, उस दिन की परीक्षा अच्छी होगी।

जो विषय कठिन लगता हो उसकी पुस्तक में गणेश जी का चित्र तथा दूर्वा के 11 पत्र रखें। मंगलवार को उस पुस्तक को लकड़ी की चैकी पर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें तथा थोड़ा सा गंगाजल छिड़क कर कुंकुम, पुष्प, धूप, दीपादि से यथासंभव उसकी पूजा करें तथा किसी भी खाद्य पदार्थ से भोग लगाएं। फिर इस पुस्तक को अपने तकिए के नीचे रख दें। जब इस पुस्तक का अध्ययन करना हो, तो उसे पूर्ण श्रद्धा के साथ माथे से लगाएं और अध्ययन के बाद पुनः तकिए के नीचे रख दें। ऐसा परीक्षा आने तक नित्य करें, आशातीत लाभ मिलेगा।

सरस्वती यंत्र का जल से अभिषेक कर गंध, पुष्प, फूल, धूप, दीप आदि से उसकी पूजा करके शुक्ल पक्ष में गुरुवार या पूर्णिमा को अपने घर पर स्थापित करें तथा 41 दिन तक “ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः” मंत्र का 21 बार जप करें तथा सरस्वती चालीसा का पाठ करें।
परीक्षाओं के समय मीठा दही नियमित रूप से लें, परंतु ध्यान रखें कि प्रतिदिन इसे लेने के समय में परिवर्तन करते रहना है अर्थात यदि पहले दिन सुबह आठ बजे लिया हो, तो अगले दिन 9 बजे लें। इस क्रिया को रोज एक घंटा आगे बढ़ाते रहें, ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी।
गुरु पुष्य योग एक दिन पहले बुधवार को गणेश जी मंदिर में सिंदूर दान करें तथा उन्हें लड्डू का भोग लगा कर प्रसाद बांटें।

अध्ययन यथासंभव ब्राह्म मुहूर्त में पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख होकर ही करें।
स्वर शास्त्र के अनुसार जब दायां स्वर (सूर्य) चल रहा हो, तब कठिन विषय पढ़ें। परीक्षा में जाते समय जो स्वर चल रहा हो, उसी के अनुरूप पैर पहले बाहर निकालें। परीक्षा कक्ष में भी स्वर के अनुरूप ही पैर बढ़ा कर प्रवेश करें।
स्मरण शक्ति को प्रबल करने हेतु ब्राह्मी और शंखपुष्पी का सेवन करें तथा कपूर व फिटकरी हमेशा साथ रखें।

परीक्षा के समय वार के अनुरूप किए जाने वाले उपाय
सोमवार: शिवलिंग पर पान का पत्ता चढ़ाकर जाएं।
मंगलवार: हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाकर और प्रसाद खाकर जाएं।
बुधवार: धनिया चबाकर जाएं।
गुरुवार: केसर का तिलक करें और पीली सरसों लेकर जाएं।
शुक्रवार: देवी को खीर का भोग लगाकर और प्रसाद खाकर जाएं।
शनिवार: राई के दाने रखकर जाएं।
राशि के अनुरूप टोटके
मेष व वृश्चिक: दोनों राशियों का स्वामी मंगल है अतः मंगलवार को दूध व जल से शिवलिंग का अभिषेक कर मसूर की दाल, गुड़ व गुलाब के फूल (1 या 8) चढ़ाकर प्रार्थना करें और गाय को गुड़ खिलाएं। फिर स्वयं एक टुकड़ा गुड़ खाकर परीक्षा देने जाएं।

वृष व तुला: शुक्रवार को सफेद गाय को जौ खिलाएं, शुक्र व सरस्वती स्तोत्र का जपकर मिश्री खाकर परीक्षा देने जाएं।

मिथुन व कन्या: बुधवार को बुध व गणेश स्तोत्र का जप करें, साबुत मूंग दान करें और हरा रुमाल साथ लेकर परीक्षा देने जाएं।

कर्क: सोमवार को रुद्राभिषेक कर शिवाष्टक या चंद्र स्तोत्र का पाठ कर और दर्पण में चेहरा देखकर परीक्षा देने जाएं।

सिंह: रविवार को सूर्य को रोली मिश्रित जल का अघ्र्य दें और सूर्य स्तोत्र का पाठकर गुड़ खाकर जाएं।

धनु व मीन: गुरुवार को मंदिर में पीली वस्तुएं (चने की दाल, पीले फल व फूल, हल्दी, केसर आदि) दान करें, गाय व घोड़े को चने की दाल खिलाएं और ‘¬ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप कर तथा पीला रुमाल लेकर परीक्षा देने जाएं।

मकर व कुंभ: शनिवार को शनि मंदिर में शनि की वस्तुएं (उड़द, लोहा, तिल, काले वस्त्र, नीले फूल आदि) दान कर शनि स्तोत्र का पाठ करें और अदरक का टुकड़ा लेकर परीक्षा देने जाएं।

इन उपायों के अतिरिक्त गुरु यंत्र धारण करने से भी परीक्षा में गुरुओं का आशीर्वाद मिलता है तथा अच्छे अंक प्राप्त होते हैं। यह यंत्र गले में ताबीज की तरह धारण करना चाहिए।

विशेष: सभी समग्री शुद्ध, असली व प्रामाणिक होनी चाहिये।

_______
_✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_
_______
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें…
_______
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
_______

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपके लिए बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। जब आपका जीवनसाथी सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज का दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़हन में आएँ। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपके लिए स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप आशावादी बनें और जीवन के उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए

वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज की मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। अगर आपको लगता है कि आपका प्रेमी आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। यह करिअर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते) आज मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू) यह बात सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आज आप अपने जीवनसाथी के प्यार को करीब महसूस कर सकते हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज अतीत के आप द्वारा लिए गए ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के पल लाएगी। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपके बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके साथी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए

ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को गहराई से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आज अचानक फ़ायदा हो सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। । यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
_______
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
*✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️*
* दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश *
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_______