प्रयागराज

धन संपदा वृद्धि में सहायक लाल किताब के अचूक उपाय..जो किये जा सकते हैं

जय माता दी प्रयागराज धार्मिक एवं आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस ग्रुप की प्रस्तुति
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-08.05.2023🌅
🌞दैनिक पंचांग एवं राशिफल🌞
*शुभ सोमवार*🪴🌻🪴🌹
*शुभ प्रभात्*🪴🌺🪴🌸
74-30✴️मध्यमान✴️75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🕉️
___________________________________
___________________________________
_____________आज विशेष_____________
धन संपदा वृद्धि में सहायक लाल किताब के
अचूक उपाय..जो किये जा सकते हैं
___________________________________
__________दैनिक पंचांग विवरण_________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________

आज दिनांक………………… 08.05.2023
कलियुग संवत्…………………………5125
विक्रम संवत………………………….. 2080
शक संवत……………………………..1945
संवत्सर……………………………. श्री पिंगल
अयन………………………………. उत्तरायण
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु…………………………………….. ग्रीष्म
मास…………………………………….. ज्येष्ठ
पक्ष……………………………………… कृष्ण
तिथि……….तृतीया. सायं. 6.19 तक / चतुर्थी
वार……………………………………सोमवार
नक्षत्र………….ज्येष्ठा. रात्रि. 7.10 तक / मूल
चंद्र राशि…… ..वृश्चिक. रात्रि. 7.10 तक / धनु
योग………. .शिव. रात्रि. 12.08* तक / सिद्ध
करण……………… ..वणिज. प्रातः 7.20 तक
करण….. ..विष्टि(भद्रा)- सायं. 6.19 तक / बव
____________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
____________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
___________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर – 5 मिनट—–अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
__________________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🏵️🌄🏵️🌞🏵️🌄🏵️✴️
___________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 5.52.06 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 7.04.10 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………13.12.03
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 10.47.18
चंद्रास्त……………………7.38.09 AM पर
चंद्रोदय………………….10.05.11 PM पर
राहुकाल…..प्रातः 7.31 से 9.10 तक(अशुभ)
यमघंट…पूर्वा. 10.49 से 12.28 तक(अशुभ)
अभिजित…….मध्याह्न.12.02 से 12.55 तक
गुलिक……………अपरा. 2.07 से 3.46 तक
पंचक…………………………….आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)………आज नहीं है
दिशाशूल…………………………….पूर्व दिशा
दोष परिहार………दूध का सेवन कर यात्रा करें
____________________________________
🌄विशिष्ट काल परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
___________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
___________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता ता है…
___________________________________
गौधूलक काल-सूर्यास्त से 12 मिनट पहले और 12 मिनट बाद का समय गौधूलिक कहलाता है
___________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
___________________________________

भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
__________________________________
✴️सूर्योदय कालीन ग्रह एवं लग्न स्पष्ट✴️
_ग्रह…….राशि–अंश–कला–नक्षत्र चरणाक्षर_
___________________________________
लग्न …………….. मेष 22°26′ भरणी 3 ले

सूर्य………………..मेष 23°0′ भरणी 3 ले
चन्द्र ………… .वृश्चिक 22°13′ ज्येष्ठा 2 या
बुध *^……………मेष 13°32′ भरणी 1 ली
शुक्र ………….मिथुन 6°17′ मृगशीर्षा 4 की
मंगल ………. .मिथुन 28°43′ पुनर्वसु 3 हा
बृहस्पति ………… मेष 3°46′ अश्विनी 2 चे
शनि ……… .कुम्भ 11°47′ शतभिषा 2 सा
राहू * ………….. .मेष 9°23′ अश्विनी 3 चो
केतु *…………….. तुला 9°23′ स्वाति 1 रू
___________________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
चौघड़िया (दिन-रात)******केवल शुभ कारक
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
___________________________________
अमृत…………….प्रातः 5.52 से 7.31 तक
शुभ…………….प्रातः 9.10 से 10.49 तक
चंचल…………..अपरा. 2.07 से 3.46 तक
लाभ……………अपरा. 3.46 से 5.25 तक
अमृत…………….सायं. 5.25 से 7.04 तक
__________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
___________________________________
चंचल……… सायं-रात्रि. 7.04 से 8.25 तक
लाभ…… रात्रि. 11.07 से 12.28 AM तक
शुभ….. रात्रि. 1.49 AM से 3.10 AM तक
अमृत….रात्रि. 3.10 AM से 4.31 AM तक
चंचल….सायं. 4.31 AM से 5.51 AM तक
___________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️
___________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
___________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️
___________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
___________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
___________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
___________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति की आवश्यकता मानी गयी है,करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.

07.47 AM तक—-ज्येष्ठा—2——(या)
01.28 PM तक—-ज्येष्ठा—3——(यी) 07.10 PM तक—-ज्येष्ठा—4——-(यु)

________राशि वृश्चिक – पाया ताम्र_______
__________________________________

12.49 AM तक——मूल—1——(ये) उपरांत रात्रि तक——मूल—2——(यो)

________राशि धनु – पाया ताम्र __________
___________________________________
____________आज का दिन____________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞

व्रत विशेष.ज्येष्ठी चतुर्थी(चंद्रो.रात्रि.10.05 पर) अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष……………………………. .नहीं है
पर्व विशेष……………………………… नहीं है पंचक………………………………… ..नहीं है विष्टि(भद्रा)….. प्रातः 7.20 से सायं. 6.19 तक
खगोलीय……. आर्द्रायां.शुक्र. अपरा. 2.25 पर
खगोलीय.. अश्विनयां(मेषे) बुध. अप. 3.52 पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है
अमृत.सि.योग………………………. .. नहीं है
सिद्ध रवियोग………………………… . नहीं है

___________________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________
___अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी____
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
___________________________________

दिनांक……………………….. 09.05.2023
तिथि…………… ज्येष्ठ कृष्णा चतुर्थी मंगलवार
व्रत विशेष…………………………………नहीं अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष……………………………..नहीं है
पर्व विशेष………………………………नहीं है पंचक………………………………… ..नहीं है विष्टि(भद्रा)…………………………………नहीं है
खगोलीय……………………………….नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है
अमृत.सि.योग………………………. .. नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………..नहीं है
____________________________________
_____________आज विशेष _____________
_____✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️______
___________________________________

धन संपदा वृद्धि में सहायक लाल किताब के अचूक उपाय…

1/7 लाल किताब उपाय: नौकरी, व्यवसाय और धन वृद्धि के लिए

कोरोना वायरस की वजह से जिंदगी काफी उथल-पुथल हो गई है। कई लोगों की नौकरी चली गई है तो कईयों का बिजनस खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। लाल किताब में आपकी जिंदगी को सरल बनाने और समस्याओं के समाधान मिलते हैं। फिर चाहें वह आपके कार्यक्षेत्र से जुड़ा मुद्दा हो या फिर पारिवारिक जिंदगी से जुड़ा। लाल किताब के इन उपाय के करने से भाग्य भी साथ देने लगता है और धन प्राप्ति के मार्ग भी बनने लगते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय के बारे में जो जिंदगी में सुख-शांति के साथ समृद्धि भी ला सके…

2/7 कारोबार में होने लगती है बरकत

घर या कारोबार में बरकत नहीं हो रही है तो लाल किताब का यह उपाय आपकी जिंदगी को काफी सरल बना देगा। इसके लिए सभी घरवाले एक साथ बैठकर जमीन पर खाना खाएं। वहीं शनिवार के दिन नदी के बहते जल में अखरोट या नारियल प्रवाहित करना चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों की प्रगति शुरू हो जाएगी और हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। साथ ही संकटों से मुक्ति भी मिलेगी।

3/7 रोगों से मिलती है मुक्ति

अगर घर का कोई सदस्य स्वस्थ नहीं हो रहा है और दवाइयां काम नहीं कर रही हैं तो रविवार के दिन तांबे के चौकोर टुकड़े जमीन में गाड़ दें। ऐसा करने से रोगी जल्द से जल्द बेहतर होने लगता है और दवाइयां भी अपना काम शुरू कर देती हैं लेकिन ध्यान रहे कि डॉक्टरों से समय समय पर सलाह लेना न भूलें।

4/7 परिवार के सदस्यों की होने लगती है प्रगति

धन वृद्धि में समस्या आ रही है तो आप जेब में या फिर जहां धन रखते हों जैसे तिजोरी या अलमारी में धन के साथ चांदी के चौकोण टुकड़ा, चांदी की गोली और चांदी का हाथी रख दें। इन सभी को रखने से पहले माता लक्ष्मी के पास रखें और प्रार्थना करें। ऐसा करने से धन वृद्धि होने लगती है और परिवार के सदस्यों की प्रगति भी होती है।

5/7 कर्ज से मिलती है मुक्ति

अगर कर्ज लगातार बढ़ता चला जा रहा है तो आप हर रोज कौए को रोटी दें। वहीं रात में सोने से पहले अपने सिरहाने की तरफ पलंग के नीचे एक बर्तन में जौं रख दें। फिर सुबह गरीबों को जौं को बांट दें या फिर जानवरों को खिला दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं और कर्ज से मुक्ति मिलती है, ऐसा लाल किताब की मान्यताएं कहती हैं।

6/7 धन प्राप्ति के बनते हैं मार्ग

अगर आमदनी नहीं बढ़ रही है या फिर धन प्राप्ति के स्त्रोत खत्म हो गए हैं तो लाल किताब के अनुसार, शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के सामने सोने के जेवरात रखें और उन पर केसर का तिलक लगाएं, फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही हर रोज केसर का तिलक लगाकर घर से निकलें। ऐसा करने से नौकरी में आपको नए अवसर मिलेंगे और धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त होने लगेंगे।

7/7 भाग्य देने लगता है साथ

अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है या फिर जहां भी धन लगाते हैं, वहां काम खराब हो जाता है तो आस-पास या फिर मंदिर में जाकर जरूरतमंद को खाना खिलाएं और पूर्वजों का ध्यान करें। साथ ही हर रोज काले कुत्ते की सेवा करें और उसको खाना खिलाएं। ऐसा लगातार करने से भाग्य साथ देना शुरू कर देते हैं। साथ ही अटके हुए धन की भी प्राप्ति होने लगती है
___________________________________
_____✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️_____
___________________________________
अस्वीकरण- : धर्म, ज्योतिष राशि रत्न वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित लेख/सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित कोई भी प्रयोग करने से पहले आप किसी संबद्ध विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
___________________________________
🏵️🌄🌸🌸🌞🌸🌸🌄🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
___________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घरेलू ज़िंदगी सुकून भरी और ख़ुशनुमा रहेगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। अगर आज आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी बुराइयों से बचाएगा। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से बात संभाल सकते हैं।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह) आज आपको अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खर्च हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपके जीवन-साथी का बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज कअपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग आपसे बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
अगर आज आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे।आज आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची) दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। व्यवसाय में नए विचारों का स्वागत खुले दिमाग़ और तेज़ी के साथ करें। ऐसा करना आपके पक्ष में रहेगा। आपको उन्हें अपनी मेहनत से हक़ीक़त में बदलने की ज़रूरत है, जो व्यवसाय में बने रहने का मूल मंत्र है। काम में दिलचस्पी बनाए रखने के लिए ख़ुद को शांत रखें। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।
_________________________________*✴️ संकलनकर्ता ✴️*
*✴️ दुर्गा प्रसाद मिश्र मिश्रपुर कोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश ✴️*
___________________________________