प्रयागराज

धारदार हथियार से स्वास्थ्य कर्मी ,आशा बहू धर्मशीला पाल व बेटी पर किया गया हमला

कोरांव प्रयागराज के खीरी थाना के, लेडियारी चौकी के अंतर्गत, ग्राम पंचायत चैलारी के धोबहट के पाल बस्ती का संपूर्ण मामला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह घर के पिछले हिस्से में, धर्मशिला पाल पत्नी रमेश कुमार पाल उम्र 45 वर्ष तथा बेटी सीमा पाल उम्र लगभग 18 वर्ष अपने घर में सो रही थी। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति ने धारदार हथियार से मां और बेटी पर प्राणघातक हमला किया ।इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई ,आनन-फानन में पुलिस पहुंच गई ।और दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया ।जहां पर बेटी सीमा पाल की हालत गले में धारदार, गहरे घाव से बनी हुई है। जिसकी हालत गंभीर बनी है। जबकि धर्मशिला के पति रमेश कुमार पाल गुजरात के सूरत में जॉब करता है तथा घर पर मां बेटी साथ ही रहती हैं। जबकि धरमशिला स्वास्थ्य विभाग में आशा बहू के पद पर तैनात हैं। ग्रामीणों के अनुसार धर्मशिला के द्वारा गांव के पूर्व कोटेदार सुरेश से जान का खतरा होने के कारण 10 जून को थाना दिवस पर इसकी शिकायत आशा बहू ने की थी। उसने पुलिस से जान माल की सुरक्षा हेतु संपूर्ण बातें थाना दिवस पर पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया था ।लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैया के नाते इस मामले को पुलिस के द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। तथा पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसका नतीजा बुधवार को सुबह में देखने को मिला, पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था में अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया, इस सनसनी घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिरकार पुलिस तो वैसे ही पैसे की भूखी रहती है । यदि पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेती तो शायद इस तरीके का अपराध ना होता। अब पुलिस उसी बिरादरी के संदिग्ध व्यक्ति के खोज में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक अभी किसी प्रकार का पुलिस को कोई सफलता नहीं मिला। रिपोर्ट भूपेंद्र कुमार