धूमधाम के साथ हुआ विनायक गणेश जी का विसर्जन
[9/28, 7:56 PM] मिश्रपुर Durga Mishra: धूमधाम के साथ हुआ विनायक गणेश जी का विसर्जन कोराव प्रयागराज विकासखंड कोराव के मिश्रपुर धनापुर में विराजमान विनायक गणेश जी का गाजे बाजे एवं हर्षोल्लास के साथ विराजित प्रतिमा गणेश जी का हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ ग्राम सभा मिश्रपुर धनापुर मैं भक्तों के साथ भ्रमण करते हुए गणपति बप्पा मोरया के धुन पर श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य के साथ ग्राम सभा की परिक्रमा करते हुए आज गणेश उत्सव के समापन के पश्चात गणपति के प्रतिमा का बेलन नहर में विसर्जन कर दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अजीत कुमार मिश्र आचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र सामाजिक कार्यकर्ता विमलेश कुमार मिश्रा सतीश वर्मा गुलाब वर्मा प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार वर्मा विजय तिवारी विमलेश कुमार युवा कमेटी के अध्यक्ष एवं अनिल वर्मा युवा कमेटी के कोषाध्यक्ष के साथ-साथ पारुल वर्मा सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अपना प्रति भाग दिया कल गणेश उत्सव के उपलक्ष में भंडारे का भी आयोजन किया गया था [9/28, 11:18 PM] Vinod Shukla पत्रकार: प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

धूमधाम के साथ हुआ विनायक गणेश जी का विसर्जन
कोराव प्रयागराज विकासखंड कोराव के मिश्रपुर धनापुर में विराजमान विनायक गणेश जी का गाजे बाजे एवं हर्षोल्लास के साथ विराजित प्रतिमा गणेश जी का हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ ग्राम सभा मिश्रपुर धनापुर मैं भक्तों के साथ भ्रमण करते हुए गणपति बप्पा मोरया के धुन पर श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य के साथ ग्राम सभा की परिक्रमा करते हुए आज गणेश उत्सव के समापन के पश्चात गणपति के प्रतिमा का बेलन नहर में विसर्जन कर दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अजीत कुमार मिश्र आचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र सामाजिक कार्यकर्ता विमलेश कुमार मिश्रा सतीश वर्मा गुलाब वर्मा प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार वर्मा विजय तिवारी विमलेश कुमार युवा कमेटी के अध्यक्ष एवं अनिल वर्मा युवा कमेटी के कोषाध्यक्ष के साथ-साथ पारुल वर्मा सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अपना प्रति भाग दिया कल गणेश उत्सव के उपलक्ष में भंडारे का भी आयोजन किया गया था