प्रयागराज

नगर निगम चुनाव में पार्टी से बागी हुए दलबदलु बडे़ नेताओं के कार्यक्रम में दिखते हैं आगे अनुशासन महज जमीनी कार्यकर्ताओं पर दलबदलुओं पर नहीं है अनुशासन का असर विधायक. सासंद पार्टी व्हिप को दरकिनार कर दे रहे दलबदलुओं का साथ

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज! नगर निगम चुनाव के दौरान भाजपा का झंडा लेकर चलने वाले दलबदलुओं ने पार्टी से बगावत कर अपनी ताकत का एहसास कराने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था! दलबदलुओं को पार्टी के अनुशासन से कोई लेना देना नहीं वे तो महज पुलिसिया उत्पीड़न से बचने का साधन तलाश रहे हैं! सूत्रों की माने तो पार्टी के ही विधायक. सासंद पार्टी व्हिप को ताख पर रखकर निगम चुनाव के दौरान भी दलबदलु हिस्ट्रीशीटर का साथ खड़े रहे और इस बात जानकारी पार्टी के बड़े नेताओं को भी है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही बल्कि भाजपा के बड़े नेताओं के कार्यक्रम में उक्त बागी को महिमामंडित किये जाने से गुरेज नहीं किया जा रहा है! पार्टी के बड़े नेताओं को चाहिए कि ऐसे बागियों को पार्टी के किसी कार्यक्रम में घूसने से रोक लगा देनी चाहिए इससे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ सकता है! सूत्रों का आरोप है कि नगर निगम चुनाव में बगावत करने वालों के खिलाफ कडाई नहीं किया जाता तो पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष पनप सकता है जिसका लोकसभा चुनाव में दुरगामी परिणाम उठाना पड सकता है!