नगर पंचायत कार्यालय कोरांव के सह पर अवैध निर्माण कार्य का धंधा जोरों पर

यूपी के प्रयागराज से कोरांव तहसील के अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय कोरांव के द्वारा अवैध निर्माण कार्य का धंधा जोरों पर देखने को मिल रहा है कस्बा कोरांव के वार्ड संख्या 2 मोहल्ला अंबेडकरनगर में बिना नक्शा पास कराए ही अवैध निर्माण कार्य का सिलसिला जोरों पर है ।नगर पंचायत कार्यालय कोरांव को लिखित शिकायतें पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि रामगोपाल पुत्र तौलन निवासी ग्राम बरहुला,, हाल मुकाम कोरांव के द्वारा अवैध तरीके से भवन निर्माण कराया जा रहा है जिसकी शिकायत तारीख 2 मार्च 2023 को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को उक्त निर्माण के संदर्भ में सूचना दिया गया था। नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद भी, दबंगई से निर्माण कराया जा रहा है ।नगर पंचायत कार्यालय के आदेश का कोई असर नहीं असर तो माननीय मंडला आयुक्त महोदय मंडल इलाहाबाद के आदेश को भी, नगर पंचायत कार्यालय ठेंगा दिखाने में पड़ा है वही हल्का लेखपाल की भी मिलीभगत से सार्वजनिक संपत्तियों पर भी बड़े-बड़े भू माफियाओं का कब्जा बरकरार है कस्बा कोरांव में पशु बाड़ा, मरघट, चारागाह, सरकारी रास्ता, नाली, बंजर, हरिजन आबादी, तालाब, कब्रिस्तान, कुम्हार की मिट्टी निकालने का स्थान, देवस्थल, सरकारी तालाब
पर आलीशान बिल्डिंग नगर पंचायत कार्यालय के मिलीभगत से बनाए जा रहे हैं ।आखिरकार अधिशासी अधिकारी के आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं। दबंगों के आगे कहें ,,या सुविधा शुल्क के चक्कर में ,,निर्माण कार्य कराने में जुटा
नगर पंचायत कार्यालय। सरकार मूल रूप से रास्ता बिजली पानी पर फोकस करती हैं पर नगर वासियों को आज भी सड़क पर चलने को मजबूर हैं यदि देखा जाए तो लोग सड़क पर पशु मवेशी बांध रखे हैं। कहीं सड़क पर पानी बहा कर सड़क को क्षतिग्रस्त करने में जुटे हैं आखिर कब खुलेगी नगर पंचायत कार्यालय की कुंम्भकर्णी नींद मोहल्ले में दो सरकारी हैंड पाइप हैं जिस पर भी कब्जा धारियों का कब्जा बरकरार है आज तक कार्यालय के द्वारा जनहित में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में भी मजबूर बना हुआ है नगर के बड़ापुरा से सड़क लेडी यारी रोड को टच करती है जो आज भी चौथी और पांचवी बार चेयरमैनी भी समाप्त हो गई फिर भी आदमी झाड़ी में चलने के लिए मजबूर है।
भुपेन्द्र कुमार
कोरांव प्रयागराज से