नगर पंचायत कोरांव के अध्यक्ष पद पर किसके सिर पर बंधेगा ताज कल निर्णय करेगी जनता * यही रात अंतिम यही रात भारी बस एक रात की अब कहानी है सारी
कोरांव (प्रयागराज) नगर पंचायत कोरांव की कुर्सी के लिए प्रबल दावेदारी में, समाजवादी पार्टी के टिकट पर सायकिल की सवारी करते हुए पूजा चतुर्वेदी के रोड शो में भारी भीड़ देखकर बौखलाए प्रत्याशी। इसी क्रम में ओमप्रकाश केसरी के जीप के सवारी मे नगर की जनता के साथ बड़े ही तन्मयता से प्रचार-प्रसार किया गया आखिरकार कौन होगा कुर्सी का दावेदार। वर्तमान चेयरमैन नरसिंह केसरी के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बाद ,क्या जनता इस बार भी लेगी निर्णय।या करेगी सत्ता परिवर्तन ।निर्दलीय प्रत्याशी अवधनारायण तिवारीके द्वारा,इस बार भी जनता से अनार के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा कर सहयोग की अपेक्षा की गई।आखिर जनता इस बार किसके सिर पे बांधेगी सेहरा।
तथा आम आदमी पार्टी मे पहली बार नगर मे झाडू लेकर पुष्पराज सिंह पटेल ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। आज की रात, यानी कत्ल की रात । आखिर जनता अब किसे , नगर की कुर्सी पर देखना चाहती है। आज तक जो भी नगर के मुखिया हुए हैं। वह सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए ना कि पुरुषार्थ के लिए। इस चुनावी जंग में आखिर आज की रात क्या रंग लाती है। क्या झूठे वादे सच साबित हो सकेंगे। या फिर सफेद हाथी ही दिखने में लगेगा, जनता किस पर करेगी भरोसा।
,,गांव गली में शोर है, दारु मुर्गा चहुँ ओर है।
फिर 5 साल के गलियारों में कीचड़ ,नाली ,बिजली ,पानी इत्यादि ,समस्याओं से झेलना ही पड़ेगा ।यदि जनता ने सत्ता का परिवर्तन किया तो निश्चित है नगर पंचायत कोरांव को विकास का रास्ता बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं पर मोहल्ले के सभासदों की भी मान प्रतिष्ठा दांव पर लगी है क्या इस बार भी अपने कार्यकाल के अनुसार दावा प्रस्तुत कर सकेंगे। नहीं जनता खुद निर्णय लेगी, इस लोकतंत्र में जनता के द्वारा बड़े ही कठिन वादाखिलाफी के मुताबिक अपनी पहल और सूझबूझ से मताधिकार करेंगे। तथा 4 मई को मतदान के बाद बड़े ही बेसब्री से 13 मई को मतगणना मे कुर्सी का कौन होगा शहंशाह। जनता ने अपना मत देकर करेगी इंतजार।फिर भी एक दिन कस्बे मे जिन्दाबाद के नारेबाजी की गूंज ,कर ही रहा है इंतज़ार।