प्रयागराज

नगर पंचायत कोरांव के अध्यक्ष पद के दावेदारों का महासंग्राम

कोरांव (प्रयागराज) नगर पंचायत कोरांव के इस चुनावी महासंग्राम में अपनी अपनी भाग्य आजमाने में जुट गए प्रत्याशी। प्रयागराज जनपद के दक्षिण के सुदूर आंचल में, तकरीबन 65 किलोमीटर की दूरी पर नगर पंचायत कोरांव स्थित है। टाउन एरिया कोरांव को 1989, 90 ,में टाउन एरिया घोषित किया गया। जिसके प्रथम नगर अध्यक्ष के रूप में लाल जी वैश्य, उसके बाद रमेश चंद्र सोनी, शैल कुमारी जायसवाल, सुषमा केसरी पत्नी ओमप्रकाश केशरी, तथा भाजपा प्रत्याशी नरसिंह केसरी, आदि लोग नगर के प्रतिनिधि रह चुके हैं ग्रामीणों का मानना है की नगर के सर्वांगीण विकास में लालजी के द्वारा विकास कार्य का ज्यादा ध्यान दिया ।गया तथा उसके बाद सुषमा देवी पत्नी ओमप्रकाश केसरी के द्वारा फिलहाल विकास कार्यों में अक्सर तक बाजार में ही कार्य कराए गए ,तथा दलित बस्तियों में आज ही रास्ता बिजली पानी के लिए परेशान हैं लोग। आखिरकार अब जनता भी मन बना लिया है कि पूर्व समस्त चेयरमैन को छोड़ कर के किसी नए प्रत्याशी को कुर्सी पर बैठाने की मंसा लोगों के बीच बन चुकी है। सबसे पहले तो जिस मोहल्ले में अध्यक्षी कर चुके प्रत्याशी आएंगे। उन्हें इस बार जनता साफ तौर से वोट नहीं देने को तैयार है। नगर पंचायत कार्यालय की सार्वजनिक संपत्ति आज तक भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त नहीं हो सकी। नहीं तो कभी भी संपत्तियों की पैरवी कराई गई ना तो रास्ते भी अपनी जगह शुद्ध नहीं हो पाए गांव गलियों में कूड़ा करकट से बज बजाती नालियां पड़ी है। नगर पंचायत कर्मी नगर अध्यक्ष के रहमो करम पर जीते हैं। इस बार के चुनाव में पूरी आस्था के साथ कर्मठ संघर्षशील मिलनसार व्यक्ति को ही कुर्सी का जिम्मा सौंप देगी नगर पंचायत कोरांव की जनता।