प्रयागराज

नगर पंचायत कोरांव के निर्दलीय प्रत्याशी अवध नारायण तिवारी ने नगर के जनता से मांगा सहयोग

*नगर पंचायत कोरांव के निर्दलीय प्रत्याशी अवध नारायण तिवारी ने नगर के जनता से मांगा सहयोग*
कोरांव(प्रयागराज) नगर पंचायत कोरांव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, श्री अवध नारायण तिवारी ने जनता से मांगा सहयोग ।यदि जनता ने अवसर दिया तो नगर का सर्वांगीण विकास पूरी प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। नगर में चुनाव प्रचार प्रसार का आखिरी दिन अपने समर्थकों के साथ, बड़े ही तन्मयता से लोगों के बीच में जाकर के नगर के विकास की बातें को दर्शाते हुए, जनता से अपने मत को अनार के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर के पांचवे स्थान पर श्री और नारायण तिवारी को जिताने के लिए नगर में प्रभात फेरी के माध्यम से गांव गली मोहल्ले में लोगों से जाकर मिलते हुए सिर्फ यही अपील रहा की सामाजिक कार्यकर्ता कर्मठ से योग्य प्रत्याशियों में बढ़कर कोई और नहीं मिलेगा। अगले 4 तारीख को अपने अपने मत का प्रयोग ,अपने बूथ पर जाकर के समय से लाइन में खड़े होकर के मत का प्रयोग करें।