प्रयागराज

नगर पंचायत कोरांव में किया गया महापौर का स्वागत

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज नगर प्रमुख कोरांव ओमप्रकाश केसरी के नेतृत्व में नगर वासियों ने शनिवार को नगर स्थित लक्ष्मी गार्डन में नवनिर्वाचित महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के स्वागत समारोह का आयोजन किया स्वागत समारोह में आंचलिक लोगों ने भी शिरकत की महापौर ने कहा कि नगर कोरांव के विकास के लिए मुझसे जितना संभव हो सकेगा सहायता करने के लिए सदैव तैयार रहूंगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार नगर पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है नगर प्रमुख कोरांव ओमप्रकाश केसरी ने स्वागत समारोह में पहुंचने के लिए महापौर का आभार जताते हुए कहा कि कोरांव का विकास ही एकमात्र मेरा लक्ष्य है सिर्फ लोगों का सहयोग और स्नेह अत्यावश्यक है अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा और संचालन शशि द्विवेदी ने किया अभिनंदन समारोह के दौरान थानाध्यक्ष कोरांव धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दौरान पुलिस की भी सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी देखी गई इस दौरान राम नवल सिंह पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी तुलसीदास राणा ओंकार सिंह टीवीएस मुन्ना सिंह बाल गोविंद पांडे छेदीलाल केसरी अनूप मिश्रा गोपाल जी राजकुमार केसरवानी संदीप केसरी अनूप केसरी हरिशंकर मिश्र सहित अन्य लोगों की भी मौजूदगी रही