प्रयागराज

नगर पंचायत कोरांव मे अंत्येष्टि स्थल तथा गौशाला का किया जाएगा निर्माण कार्य–विधायक राजमणि कोल

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

नगर पंचायत कोरांव मे अंत्येष्टि स्थल तथा गौशाला का किया जाएगा निर्माण कार्य–विधायक राजमणि कोल*
यमुनापार कार्यालय कोरांव प्रयागराज/ नगर पंचायत कोरांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों के साथ, पहली बैठक मंगलवार को हुई । बैठक के मुख्य अतिथि विधायक राजमणि कोल जी ने , कहा केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से नगर के विकास कार्य को कराया जाएगा ,तथा कान्धा गौशाला योजना के अंतर्गत नगर में फुटपाथ से लेकर गांव तक टहल रहे ,आवारा जानवरों के संरक्षण के लिए, गौशाला का निर्माण कार्य कराया जाएगा जिससे, सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं तथा किसानों की फसल का नुकसान ना हो। तथा नगर वासियों को अंत्येष्टि स्थल का प्रस्ताव पास किया गया। नगर के अंतर्गत 3 सड़कों को सीसी रोड बनाने पर चर्चाएं हुई, तथा नगर में पेयजल की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जल निगम के कार्य को भी प्रस्तावित किया गया। तथा नगर के समस्त नव निर्वाचित सभासदों के द्वारा सभी मोहल्ले में नाली सड़क रास्ता बिजली पानी इतिहास कार्यों पर ही ध्यान दिया जाएगा। नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के द्वारा बैठक में विकास कार्यों को लेकर संबोधन किया गया, तथा नगर के अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन नाथ मिश्रा धर्मराज संजय कुमार पांडे और चुलबुल सचिन केसरी के साथ सभी सभासद मौजूद रहे। जहां पर एक और प्रायर नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए बड़े तन्मयता के साथ नगर अध्यक्ष और सभासदों के सहयोग से उठाया जा रहा है। जहां पर सबसे प्रमुख समस्या जल निकासी रास्ता बिजली पानी नाली का है ।आए दिन तमाम प्रकार के वाद विवाद होते रहते हैं जाति धर्म मजहब से उठकर के इस बार जनता के द्वारा उसे पूरे तन्मयता के साथ विकास कार्य किए जाएंगे।